दिल्ली डबल मर्डर का बिहार कनेक्शन,इस कारण मां-बेटे की एक साथ कर दी हत्या

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में मां-बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस घर के नौकर को गिरफ्तार कर लिया जिसका बिहार से है तगाडा कनेक्शन

दिल्ली डबल मर्डर का बिहार कनेक्शन,इस कारण मां-बेटे की एक साथ कर दी हत्या- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: गुरुवार की सुबह देश की राजधानी दिल्ली उस वक्त दहशत के आगोश मेे समा गई जब एक माँ और उसके बेटे की लाश उनके लाजपत नगर के घर में बरामद हुई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हत्याकांड को देर रात अंजाम दिया गया है। मामला तब उजागर हुआ जब रात लगभग 9:40-9:45 बजे महिला का पति कुलदीप घर पहुंचा और बेडरूम का दरवाजा बंद पाया। सीढ़ियों पर खून की बूंदें देखकर उन्हें किसी अनहोनी की शंका हुई और स्थिति की गंभीरता देखते हुए पेट्रोल कॉल रूम (PCR) को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। मृतक महिला का नाम रुचिका है। जबकि बेटे 14 वर्षीय का नाम कृष है। पुलिस ने बताया कि हत्या की जानकारी पति ने फोन पर दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।


घटना के बाद से गायब था नौकर

पुलिस के अनुसार पूरा मामला लाजपत नगर का है। मृतक महिला के पति कुलदीप ने घर का दरवाजा अंदर से बंद होने पर पीसीआर कॉल कर इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। महिला का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में मिला। पुलिस ने आगे बताया कि घटना के बाद से ही घर का नौकर गायब था, इसलिए शक की सुई सीधे उसी तरफ जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने नौकर को खोज निकाला। पूछताछ में नौकर ने बताया कि वह मालकिन के डांटे जाने से नाराज था, इसलिए उसने गुस्से में आकर दोनों की हत्या कर दी।

गुस्से में कर दी दो-दो हत्याएं

जांच से पता चला कि घर का नौकर मुकेश , जो घर के साथ ड्राइवर का भी काम करता था और हत्याकांड के बाद से लापता था। मृतक महिला रुचिका और कुलदीप की कपड़े की दुकान है और मुकेश वहां भी उनकी मदद करता था। खोजबीन और ट्रैक करने पर पता चला की मुकेश दिल्ली से भागने की फिराक में था और ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने CCTV फुटेज और ट्रैकिंग के आधार पर डीएनडीयु जंक्शन से उसे गिरफ्तार किया। मुकेश  ने जांच में कबूल किया कि उसने यह हत्या की क्योंकि उसे मालकिन ने डांटा था-"उसने मुझे डांटा था, इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी।"रुचिका को बेडरूम में मृत पाया गया, जबकि बेटे कृष का शव बाथरूम में था। दोनों की गरदन पर धारदार हथियार से चोटें थीं, यानी गला काटा गया था। । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बिहार कनेक्शन


दिल्ली को दहला देने वाले इस डबल मर्डर काण्ड को अंजाम देने वाला 24 वर्षीय मुकेश बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है। दिल्ली में वो अमर कॉलोनी में रह रहा था। हत्याकांड के बाद मुकेश को ट्रेन से अपने गाँव जाने के क्रम में ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया गया। अभी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।