Bihar Politics: पीएम मोदी से मिलने सुबह सुबह पहुंचे सीएम नीतीश, ललन सिंह और सम्राट चौधरी भी मौजूद, सियासी हलचल तेज
Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने सुबह सुबह सीएम नीतीश पहुंचे हैं। सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद हैं। सीएम नीतीश दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं।
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरा पर दिल्ली में हैं। सीएम नीतीश दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। सीएम नीतीश के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं। सीएम नीतीश और पीएम मोदी के बीच मुलाकात जारी है।
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश
बता दें कि, सीएम नीतीश बिहार चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद पहले बार दिल्ली दौरे पर गए हैं। सीएम नीतीश पीएम मोदी से कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्र-राज्य समन्वय, सरकार के रोडमैप और विकास एजेंडे पर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री केंद्र से बिहार के लिए बकाया राशि, विशेष सहायता पैकेज और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति जैसे अहम मुद्दे उठा सकते हैं।
जदयू अधिकारियों से भी मिले सीएम नीतीश
सीएम नीतीश ने रविवार को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री एवं जदयू सांसद ललन सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
अमित शाह से भी मुलाकात
खरमास के बाद नीतीश के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कैबिनेट विस्तार को लेकर भी पीएम मोदी से बाचचीत कर सकते हैं। वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जाएंगे। सीएम नीतीश फिलहाल पीएम मोदी से मिल रहे हैं। उनके साथ ललन सिंह और सम्राट चौधरी मौजूद हैं। इसके बाद तीनों नेता अमित शाह से मिलने जाएंगे।
दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट