Crime News: बाप-बेटे को गोली मार लाखों का सोना लुट लिया स्टेशन से लौट रहे थे सर्राफा व्यापारी कार से आए थे अपराधी

जौहरी और उसके बेटे को गोली मार दी गई । गोली लगते ही पिता-पुत्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

criminal
लुट लिया लाखों का सोना - फोटो : Hiresh Kumar

Crime News: रविवार की सुबह दिनदहाड़े हुई डकैती एक खूनी मामले में बदल गई जब एक प्रमुख जौहरी और उसके बेटे को गोली मार दी गई । मुंबई से लौटे कारोबारी दीपक सोनी और उनके बेटे आर्यन को वाराणसी में कमच्छा के पास कार सवार बदमाशों ने रोक लिया। जब बदमाशों ने दीपक से ज्वैलरी भरा बैग छीनने की कोशिश की, तो उन्होंने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने आर्यन के पैर में गोली मार दी। दीपक के हताश होने पर बदमाशों ने उन्हें भी पीठ में गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।गोली लगते ही पिता-पुत्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

शहर के 12 थानों में नाकाबंदी करते हुए 20 चौराहों और अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की एक टीम सीसीटीवी सेंटर में शहर के सभी फुटेज की जांच कर रही है। इस घटना में लाखों रुपये के जेवरात लूटने की जानकारी मिल रही है। भेलूपुर के गुरुधाम कॉलोनी के निवासी दीपक सोनी शहर के एक प्रमुख सर्राफा कारोबारी के शोरूम में थोक का काम करते हैं। वे बड़े शहरों में ज्वैलरी तैयार करवाते हैं और उसे वाराणसी में सप्लाई करते हैं। तीन दिन पहले वे मुंबई गए थे। ऑर्डर पूरा होने के बाद उन्हें वहां से ज्वेलरी लानी थी। रविवार तड़के 4 बजे वे ट्रेन से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे। बैग में ज्वेलरी होने के कारण दीपक ने अपने बेटे आर्यन को स्टेशन बुला लिया। दोनों स्कूटी पर घर लौट रहे थे, तभी कमच्छा के पास कार सवार कुछ लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। बेटे ने स्कूटी की गति बढ़ाई, लेकिन बदमाशों ने ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया और वारदात को अंजाम दिया। दीपक लंबे समय से मुंबई से नई डिजाइन की ज्वेलरी लाने का काम कर रहे थे।

वारदात के पश्चात पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और दीपक सोनी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दीपक से पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद, डीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया गया। आसपास के निवासियों से भी पूछताछ की गई। इसके उपरांत, कमच्छा चौराहे के सभी मार्गों के CCTV कैमरों की गिनती और मार्किंग की गई। लुटेरों की खोज के लिए सीसीटीवी कमांड सेंटर में एक टीम भेजी गई और शहर में तीन टीमों को तैनात किया गया। साथ ही, 10 थानों में नाकाबंदी करते हुए सघन चेकिंग के आदेश दिए गए। भेलूपुर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घायल दीपक ने पुलिस को बताया कि कार में सवार 5 बदमाशों का लक्ष्य ज्वेलरी से भरा बैग था।

Editor's Picks