Crime News: राजधानी के युवाओं को नशे का आदि बना रहा ब्रिटिश तस्कर, 10 दिनों के भीतर दिल्ली से 9 हजार करोड़ की कोकीन बरामद

9 thousand crores cocaine recovered

Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में विगत दस दिनों के भीतर नशे की दो बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है। आज यानि शुक्रवार से दस दिन पहले 1 अक्टूबर को दिल्ली के महिपाल पुर इलाके से कोकीन पकड़ी गई थी। पुलिस ने 562 किलोग्राम कोकीन बरामद किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतने कोकीन की अनुमानित मूल्य 6500 करोड़ रूपए है। अब एक फिर पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके में ताबडतोड़ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक गोदाम से 200 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। 

पुलिस ने इस मामले में अखलाख नाम के एक व्यक्ति को हिरासत मे लिया है। वह हापुड़ जिले का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ड्रग का हैंडलर ब्रिटिश नागरिक है। पुलिस ने बताया कि एक ब्रिटिश नागरिक सविंदर सिंह ने इन ड्रग्स को राष्ट्रीय राजधानी में रखवाया था। वह फिलहाल फरार है। स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर आरपी उपाध्याय ने कहा कि हमे रमेश नगर इलाके के एक गोदाम से 200 किलोग्राम कोकीन मिली है। एक स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है।'  अभी पूरे देश में त्योहार का सीजन है। तस्कर इन कोकीन को त्योहार में खपाने की साजिश में थे।


इस मामले का सरगना वीरेद्र बसोइया उर्फ वीरू है। जो दुबंई से कोकीन के तस्करी के नेटवर्क को संचालित करता है। उसने कोलंबिया से ड्रग की खेप एक पुराने मालवाहक जहाज से दुबई से होते हुए चेन्नई पहुंचवाया। ड्रग को चेन्नई से हापुड़ लाया गया और वहां से दिल्ली। पुलिस ने इस मामले को लकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में शामिल कुछ और तस्करों के तलाश में है। पुलिस को आशंका है कि फिल्मी दुनिया से जुड़े कुछ लोगों की इसमें संलिप्तता है। 1 अक्टूबर को पकड़े गए 562 किलो कोकीन के मामले में पुलिस ने 4 तस्करों की गिरफ्तार कर चुकी है।  

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) तथा मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है। इससे पहले 562 किलोग्राम कोकीन वाली जो खेप जब्त की गई थी, वह भी जतिंदर पाल सिंह उर्फ जस्सी नाम के एक और ब्रिटिश नागरिक के पास थी। पुलिस का कहना है कि जस्सी भी कोकीन की बिक्री की निगरानी के लिए ब्रिटेन से भारत आया था। सविंदर और जस्सी दोनों को इस मामले के मुख्य आरोपी दिल्ली के रहने वाले तुषार गोयल से संपर्क करना था।

रितीक की रिपोर्ट

Editor's Picks