SIR controversy - मुख्य चुनाव आयुक्त के समर्थन में उतरा आईएएस लॉबी, विपक्षी नेताओं के आरोपों की कड़ी निंदा
SIR controversy - सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ विपक्षी नेताओं के द्वारा हो रहे राजनीतिक हमले के विरोध में अब आईएएस संघ भी उतर गया है। आईएएस संघ ने ज्ञानेश कुमार का समर्थन किया है।
New Delhi - भाजपा के पक्ष में काम करने के आरोपों का सामना कर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ पूरा विपक्ष महाभियोग लाने की तैयारी में हैं। वहीं दूसरी तरफ अब ज्ञानेश कुमार के समर्थन में पूरा विपक्ष उतर गया है। आईएएस संघ ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार और उनके परिवार पर हो रहे निजी हमलों और अभद्र टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है।
IAS संघ ने रविवार को एक्स पर लिखा, “हम माननीय मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनके परिवार पर हो रहे अनुचित अपशब्दों और निजी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। हम सभी से आग्रह करते हैं कि उनके समर्पित सेवा-भाव और राष्ट्र के प्रति योगदान का सम्मान करते हुए गरिमा बनाए रखें। यह विवाद तब और गहराया जब कांग्रेस नेता एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भाजपा के पक्ष में वोट चोरी का आरोप लगाया।
यह था राहुल गांधी का आरोप
रविवार को राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर चुनाव चुराने की कोशिश कर रहा है। उनका दावा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के जरिये धांधली की जा रही है। वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का कहना है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहा। विपक्षी दलों ने ज्ञानेश कुमार पर भाजपा का पक्ष लेने का आरोप लगाया। विपक्ष का कहना है कि उन्होंने SIR को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया और BJP प्रवक्ता की तरह व्यवहार किया।
सीईसी ने दिया जवाब
दूसरी ओर आयोग ने इन आरोपों को बिना आधार का बताया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के “वोटर अधिकार यात्रा” पर जवाब दिया। ज्ञानेश कुमार ने कहा, “दोहरी वोटिंग और वोट चोरी के आरोप निराधार हैं। यह संविधान का अपमान है।” बिहार में हो रहा SIR अभ्यास मतदाता सूची की खामियों को दूर करने के लिए है। राजनीतिक दल गलत जानकारी फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी से या तो हलफनामा देने या फिर देश से माफी मांगने की मांग की।