Security breach at Vaishno Devi: वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा चूक, पिस्टल के साथ मंदिर परिसर में पहुंच गई महिला, पुलिस का बड़ा एक्शन
सुरक्षा चूक से जुड़े इस मामले में महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। हथियार का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था।

Security breach at Vaishno Devi- फोटो : news4nation
Security breach at Vaishno Devi: कटरा के माता वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. जम्मू के एसएसपी रियासी परमिंदर सिंह ने बताया कि एक महिला सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए पिस्तौल लेकर श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन में पहुंच गई। यह घटना 14-15 मार्च, 2025 की मध्य रात्रि को हुई।
महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत बताई जा रही है। हथियार का लाइसेंस समाप्त हो चुका था। रियासी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और हथियार जब्त कर लिया।
परमिंदर सिंह ने बताया कि कटरा के पुलिस स्टेशन भवन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Editor's Picks