NIA Raid: सुबह सुबह इन 6 राज्यों में NIA की छापेमारी, 22 ठिकानों पर रेड, कई जिलों में सर्च ऑपरेशन

NIA Raid: सुबह से 6 राज्यों में एएनआई की छापेमारी जारी है। कई जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। अचानक हुई छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िए आगे...

एएनआई की छापेमारी - फोटो : social media

NIA Raid: देश भर में आतंकी साजिश को लेकर अलर्ट जारी है। ऐसे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को आतंकी साजिश से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए की टीमों ने देश के पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में कम से कम 22 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।

जम्मू-कश्मीर में कई जिलों में छापेमारी

जम्मू-कश्मीर में यह छापेमारी बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इन इलाकों में संदिग्ध आतंकी नेटवर्क और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है।

20 से अधिक जगहों पर एकसाथ रेड

अधिकारियों का कहना है कि देशभर में 20 से अधिक जगहों पर एकसाथ छापेमारी की जा रही है। इस दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई एक बड़े आतंकी साजिश मामले की जांच का हिस्सा है। एनआईए इससे जुड़े नेटवर्क, फंडिंग और स्लीपर सेल की गतिविधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है।

खालिस्तानी आतंकी शरणजीत गिरफ्तार

गौरतलब हो कि, बिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एजेंसी ने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान खालिस्तानी आतंकी शरणजीत कुमार उर्फ शनी को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम ने गोपालपुर इलाके से शरणजीत को गिरफ्तार किया। उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। शरणजीत पर स्वर्ण मंदिर ग्रेनेड अटैक मामले में शामिल होने का आरोप है। वह पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला का रहने वाला बताया जा रहा है। एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी को आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ी कामयाबी माना है।