अब एटीएम की तरह जेब में रखें राशन कार्ड: पुराने कागजी कार्ड को प्लास्टिक कार्ड में बदलने का यह है आसान तरीका
PVC राशन कार्ड कैसे बनवाएं? स्टेप-बाय-स्टेप समझें डिजिटल कार्ड डाउनलोड करने से लेकर प्रिंट करने तक का प्रोसेस।
अगर आपका राशन कार्ड पुराना हो गया है या बार-बार इस्तेमाल से फट गया है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार की 'मेरा राशन' (Mera Ration) ऐप के जरिए आप अपने राशन कार्ड को डिजिटल रूप ले सकते हैं। इस ऐप की मदद से न केवल आप अपना कार्ड मोबाइल में सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि राशन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भी एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते हैं। यह डिजिटल स्वरूप आपके कार्ड को फटने या खोने के डर से मुक्त रखता है।
स्टेप-बाय-स्टेप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
अपना ई-राशन कार्ड डाउनलोड करना बेहद आसान है। सबसे पहले प्ले स्टोर से 'मेरा राशन' ऐप इंस्टॉल करें और 'बेनिफिशियरी यूजर' के रूप में लॉग इन करें। इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे भरते ही आपका डिजिटल राशन कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा। यहां आपको परिवार के मुखिया और अन्य सदस्यों की पूरी जानकारी मिलेगी। इसके बाद नीचे दिए गए डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करके आप इसे PDF के रूप में सेव कर सकते हैं।
ऐसे बनवाएं अपना मजबूत PVC राशन कार्ड
डिजिटल कार्ड डाउनलोड करने के बाद, यदि आप इसे एटीएम कार्ड की तरह मजबूत और टिकाऊ बनवाना चाहते हैं, तो आप इसे PVC (प्लास्टिक) कार्ड पर प्रिंट करवा सकते हैं। फिलहाल सरकारी ऐप से सीधे प्लास्टिक कार्ड ऑर्डर करने का विकल्प नहीं है, लेकिन आप अपने नजदीकी फोटो स्टूडियो या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर डाउनलोड की गई PDF फाइल से अपना PVC राशन कार्ड प्रिंट करा सकते हैं। यह कार्ड सालों-साल चलेगा और पानी या मोड़ने से खराब नहीं होगा।