Parliament Winter session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, SIR को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष, आमने-सामने होंगे पीएम मोदी-राहुल गांधी

Parliament Winter session: आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा है। 19 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र चलेगा। इस दौरान विपक्ष एसआईआर को लेकर जमकर हंगामा करेगा। पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने सामने होंगे।

संसद का शीतकालीन सत्र - फोटो : social media

 Parliament Winter session: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, लेकिन शुरुआती दिन से ही इसके हंगामेदार रहने के संकेत मिल रहे हैं। रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में अधिकतर विपक्षी दलों ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर तत्काल चर्चा की मांग रखी। विपक्ष ने साफ कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा है और इसे सत्र की पहली प्राथमिकता बनाई जाए। सरकार ने हालांकि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने पर जोर देते हुए कहा कि वह विपक्ष के साथ बातचीत जारी रखेगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने हल्के अंदाज में कहा कि यह शीतकालीन सत्र है, सबको ठंडे दिमाग से काम करना चाहिए।

14 विधेयक ला सकती है सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद केंद्र सरकार इस सत्र में 14 विधेयक पेश करने की तैयारी में है। सर्वदलीय बैठक में 36 दलों के 50 नेता शामिल हुए। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, किरेन रीजीजू और अर्जुन मेघवाल मौजूद रहे। बैठक के बाद लोकसभा और राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठकें हुईं। जिनमें चुनाव सुधार से जुड़े व्यापक मुद्दों पर चर्चा की मांग विपक्ष ने दोहराई। वहीं बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित कई दलों ने SIR के साथ ही दिल्ली विस्फोट के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा, वायु प्रदूषण, विदेश नीति, किसानों की स्थिति, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की मांग उठाई।

लोकसभा में चर्चा के लिए 10 घंटे आवंटित

लोकसभा ने कुल 10 घंटे चर्चा के लिए तय किए हैं। सोमवार को मणिपुर माल एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया जाएगा। जिसके लिए 3 घंटे निर्धारित हैं। केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 और स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 भी सूचीबद्ध हैं। राज्यसभा की BAC बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी और इसे सोमवार शाम फिर बुलाया जाएगा।

SIR पर तत्काल चर्चा की विपक्ष की मांग

विपक्षी दलों ने दोपहर 2 बजे से ही SIR पर चर्चा शुरू करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन सरकार इसके लिए राजी नहीं हुई। विपक्ष ने चेतावनी दी कि यदि SIR पर चर्चा नहीं हुई, तो गतिरोध के लिए सरकार जिम्मेदार होगी। रीजीजू ने कहा कि विपक्ष के सभी दल संसद बाधित करना नहीं चाहते। SIR विपक्ष द्वारा उठाया गया कई मुद्दों में से एक है। मालूम हो कि, संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा। SIR पर सरकार–विपक्ष की तकरार को देखते हुए सत्र की शुरुआत से ही टकराव की स्थिति बनती दिख रही है।