79th Independence Day: लाल किले से पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, दिवाली पर देशवासियों को मिलेगा 'डबल तोहफा', GST को लेकर क्या कहा जानिए
79th Independence Day: पीएम मोदी ने लाल किला से बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि वो दिवाली पर देशवासियों को डबल तोहफा देंगे।
79th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें जीएसटी दरों की व्यापक समीक्षा शामिल होगी। पीएम मोदी ने कहा कि "हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म ला रहे हैं, जिसमें आम लोगों के लिए टैक्स दरें भारी मात्रा में कम की जाएंगी।" उन्होंने वादा किया कि इस दिवाली देशवासियों को "डबल दिवाली" का तोहफा मिलेगा।
देश के युवाओं के लिए भी प्रधानमंत्री ने बड़ी सौगात दी। उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की घोषणा की। जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह योजना आज से लागू हो गई है और इससे लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलने का अनुमान है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें किसी की लकीर छोटी करने में ऊर्जा नहीं लगानी है, बल्कि अपनी लकीर लंबी करनी है। उन्होंने वैश्विक प्रतिस्पर्धा और आर्थिक चुनौतियों के बीच आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने बीते दशक को रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का दशक बताते हुए कहा कि अब और अधिक ऊर्जा व संकल्प के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है।