Vidhansabha Election Result 2024: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन का सूपड़ा साफ, फडणवीस बोले- 'एक हैं तो सेफ हैं और मोदी है तो मुमकिन है'

भाजपा के जीत की ओर अग्रसर होने पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणवीस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि एक हैं तो सेफ हैं

National News
'एक हैं तो सेफ हैं और मोदी है तो मुमकिन है'- फोटो : social Media

Vidhansabha Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ होते नजर आ रहे हैं. महायुति गठबंधन, जिसमें भारतीय जनता पार्टी  और शिवसेना (शिंदे गुट) शामिल हैं, 219 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, महाअघाड़ी गठबंधन 57 सीटों का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रहा है. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 हैं. सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरुरत है. वहीं यहां एनडीए 219 सीटों पर आगे है.

भाजपा के जीत की ओर अग्रसर होने पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणवीस  ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि एक हैं तो सेफ हैं 

महाराष्ट्र के रुझान/नतीजों से उत्साहित देवेंद्र फणवीस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है... एक हैं तो सेफ हैं और मोदी है तो मुमकिन है. 


वहीं सांसद सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में शानदार तरीके से महायुति की वापसी हो रही है. पीएम मोदी के प्रति जनता में विश्वसनीयता ने बीजेपी गठबंधन के पक्ष में एक विश्वास पैदा किया. झारखंड के रुझान हमारे मुताबिक नहीं हैं, 

भाजपा समर्थित NDA महाराष्ट्र में 2024 विधानसभा चुनावों में बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है, 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है।बीजेपी खुद 115 से अधिक सीटों पर आगे है, जबकि उसके सहयोगी दल 85 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।कुल 288 सीटों में से 200 या उससे अधिक सीटें जीतना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।बीजेपी ने पिछले दो चुनावों (2014 और 2019) में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी वैसा ही प्रदर्शन दोहराने की संभावना है।हालांकि, कांग्रेस का एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे तोड़ना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी।

महायुति ने विधायक दल की बैठक बुलाई है और 25 नवंबर को बीजेपी का विधायक दल का नेता चुना जाएगा।26 नवंबर को महायुति सरकार गठन के लिए दावा पेश करेगी।महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को भारी बढ़त मिली है।मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है, क्योंकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।महाअघाड़ी गठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे इस बार पीछे रह गए हैं, उनके गुट के पास पर्याप्त सीटें और जन समर्थन नहीं है।शिवसेना (ठाकरे गुट) के लिए यह हार एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।


Editor's Picks