Smriti Irani: लोकसभा में मिली हार के बाद अब छोटे पर्दे पर स्मृति ईरानी की वापसी, 15 साल बाद फिर आ रही क्योंकि सास भी कभी बहू थी

Smriti Irani: लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद अब स्मृति ईरानी की वापसी छोटे पर्दे पर हो रही है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2 के साथ 15 साल बाद स्मृति ईरानी वापस आ रही हैं।

Smriti Irani- फोटो : social media

Smriti Irani : भारतीय टेलीविजन के सबसे चर्चित और लोकप्रिय डेली सोप्स में शुमार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब 25 साल बाद एक बार फिर अपने ओरिजिनल कास्ट के साथ लौटने जा रहा है। इस शो से लंबे वक्त बाद अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के अपने आइकॉनिक किरदार में टीवी पर वापसी कर रही हैं। बता दें कि स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव में अमेठी से बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब स्मृति ईरानी टीवी पर वापसी कर रही है। 

आज रात रिलीज होगा पहला प्रोमो

शो के सीक्वल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसका पहला प्रोमो आज रात 10 बजे जारी किया जाएगा। इससे पहले स्मृति ईरानी का तुलसी के रूप में पहला लुक लीक हो गया है। जिसमें वह मैरून साड़ी, बड़ी लाल बिंदी, ट्रेडिशनल जूलरी, काले मोतियों वाला मंगलसूत्र और बन में बंधे बालों के साथ अपने पुराने स्टाइल में ही नजर आ रही हैं।

तुलसी के रूप में लौटना मेरे लिए भावनात्मक सफर

अपने किरदार में दोबारा लौटने पर स्मृति ईरानी ने कहा कि, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में वापसी करना सिर्फ एक भूमिका में लौटना नहीं है, बल्कि उस कहानी में लौटना है जिसने भारतीय टेलीविजन को फिर से परिभाषित किया। इस शो ने मेरे जीवन को भी बदल दिया। इसने मुझे सिर्फ कमर्शियल सक्सेस नहीं दी, बल्कि लाखों घरों से जोड़ दिया। एक पीढ़ी के भावनात्मक ताने-बाने का हिस्सा बना दिया। पिछले 25 सालों में मैंने मीडिया और पब्लिक पॉलिसी जैसे दो पावरफुल प्लेटफॉर्म पर काम किया है। जो अलग-अलग तरह की कमिटमेंट मांगते हैं।

स्मृति ईरानी हुई भावुक 

उन्होंने आगे कहा कि,आज मैं उस मुकाम पर हूं जहां अनुभव, भावना और रचनात्मकता, विश्वास से मिलती है। मैं सिर्फ एक एक्टर के तौर पर नहीं लौट रही बल्कि एक ऐसे इंसान के रूप में भी जो बदलाव लाने, संस्कृति को संरक्षित करने और सहानुभूति जगाने के लिए कहानी कहने की ताकत में विश्वास करता है। मुझे उम्मीद है कि इस अगले अध्याय में योगदान देकर मैं क्योंकि की विरासत को सम्मान दूंगी और भारत की क्रिएटिव इंडस्ट्री को एक सशक्त भविष्य देने में मदद करूंगी।

फैंस में जबरदस्त उत्साह

तुलसी के लुक के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस भावुक हो उठे हैं। एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, "तुलसी वापस आ गई हैं! स्मृति ईरानी की स्क्रीन पर वापसी पुरानी यादें ताजा कर देगी। क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर संसद तक उनका सफर कमाल है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "आईकॉनिक! अब बेसब्री से इंतजार है तुलसी को फिर से पर्दे पर देखने का।

2000 में शुरू हुआ था शो, आठ साल तक रहा टीआरपी किंग

गौरतलब है कि एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना यह शो साल 2000 में लॉन्च हुआ था। आठ साल तक चले इस शो ने टीआरपी चार्ट पर लंबे समय तक कब्जा जमाए रखा और भारतीय टीवी इंडस्ट्री को नया आयाम दिया। हाल ही में इस शो के 25 साल पूरे होने पर स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखकर बताया था कि यह सीरियल कैसे लोगों की जिंदगियों का हिस्सा बना। इस सीक्वल की योजना भी कोई नई नहीं है। हाल ही में लंदन में वी द वूमन के एक एपिसोड में बरखा दत्त और करण जौहर के साथ बातचीत में स्मृति ने खुलासा किया था कि इस सीक्वल की चर्चा 10 साल पहले ही शुरू हो गई थी। अब आखिरकार यह शो दोबारा छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार है।