Delhi news - हुमायूं के मकबरा के पीछे दरगाह फतेह अली शाह की दीवार गिरी, एक दर्जन लोग घायल, छह की मौत

Delhi news - दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरा के पीछे दरगाह फतेह अली शाह की दीवार गिर गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।

New  Delhi - खबर नई दिल्ली से जुड़ी है. जहां निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरा के पीछे दरगाह फतेह अली शाह की दीवार गिर गई।  दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के DM डॉ. श्रवण बागड़िया के मुताबिक, करीब 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया था। जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। 

हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 4:30 बजे हुआ है। जिसकी सूचना के बाद पहुंची दिल्ली फायर सर्विस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। बचाव दल ने डिटेल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किए गए ।

मौलवी से ताबिज बनवाने आए थे लोग

DM ने कहा कि सामने आया है कि ये लोग ASI साइट पर अवैध रूप से रह रहे थे। यह जांच का विषय कि कोई अवैध रूप से कैसे रह रहा था, अगर ये सच है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, पता चल रहा है कि यहां कोई मौलवी साहब रहते हैं, लोग यहां उनके पास ताबीज बनवाने आए थे।

मलबे से घायलों को निकाला बाहर

एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर आ गई। इलाके को सुरक्षा के साथ ही बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे सभी 10 से 12 लोगों को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को एम्स के ट्रामा सेंटर और आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पहले गिरा था मकबरे का गुबंद

गौरतलब है कि सबसे पहले सूचना आई थी कि हुमायूं के मकबरे का गुंबद गिर गया और उसमें लोग फंस गए है, लेकिन अधिकारियों को ओर से जल्द ही स्थिति साफ कर दी गई।