Bihar School News: मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड स्थित सघरी रामपुर प्राथमिक विद्यालय में एक तीसरी कक्षा के छात्र से शौचालय साफ कराने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। इस घटना ने शिक्षा विभाग के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
वायरल तस्वीर में एक छात्र को स्कूल के शौचालय को साफ करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के सामने आने के बाद प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ), अशोक कुमार सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है।
प्रधानाचार्य का कहना है कि उक्त छात्र की तबीयत खराब थी और उसने शौचालय में पानी डाला था। किसी ने इसी दौरान उसकी तस्वीर खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि छात्र से शौचालय साफ कराने के लिए कहा गया था।
बीईओ ने क्या कहा?
बीईओ अशोक कुमार सिंह नेे इस मामले को गंभीरता से लिया है और उन्होंने प्रधानाचार्य श्याम चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में रोष
इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। लोग इस बात से नाराज हैं कि एक बच्चे से शौचालय साफ कराया जा रहा था। उन्होंने मांग की है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाए। न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या कहता है कानून?
बता दें बच्चों से शौचालय साफ कराना बाल श्रम का एक रूप है और यह कानूनन अपराध है। बाल श्रम अधिनियम, 1986 के तहत बच्चों को खतरनाक कामों में लगाना अपराध है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा