LATEST NEWS

70TH BPSC PT RESULT – सवा तीन लाख में 66 परसेंट से ज्यादा अभ्यर्थी न्यूनतम अंक भी नहीं कर सके हासिल, बीपीएससी ने बताया हैरान करनेवाला आंकड़ा

70TH BPSC PT RESULT - बीपीएससी परीक्षा को लेकर आयोग ने हैरान करनेवाले आंकड़े प्रस्तुत किए है। आयोग ने बताया कि परीक्षा में शामिल 3 लाख 28 हजार छात्रों में 66 परसेंट ऐसे थे, जिन्हें न्यूनतम अंक भी नहीं मिला। यह कुल आंकड़ा 2 लाख से अधिक है।

70TH BPSC PT RESULT – सवा तीन लाख में  66 परसेंट से ज्यादा अभ्यर्थी न्यूनतम अंक भी नहीं कर सके हासिल, बीपीएससी ने बताया हैरान करनेवाला आंकड़ा
66 परसेंट अभ्यर्थी नहीं हासिल कर पाए न्यूनतम अंक- फोटो : अभिजीत सिंह

PATNA - 70वीं बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद अब आयोग ने अभ्यर्थियों को लेकर हैरान करनेवाले आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। जिसके अनुसार परीक्षा में शामिल हुए सवा तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों में 66 परसेंट   ऐसे थे, जिनके मार्क्स काउंट नहीं किए गए। क्योंकि उन्होंने निर्धारित न्यूनतम अंक भी हासिल नहीं किया। 

70वीं PT रिजल्ट BPSC सचिव सत्य प्रकाश और परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रिजल्ट जारी करने के लिए न्यूनतम अंक हासिल करने के मानक तय किये गए हैं। जैसे सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को न्यूनतम 40% अंक लाना है 150 नंबर का क्वेश्चन है उसमें न्यूनतम 40% अंक 60 होते हैं इसमें 42615 लोग ऐसे थे जो न्यूनतम अंक भी नहीं ला पाए।

उसी तरह पिछड़ा वर्ग पुरुष में 36.5 परसेंट न्यूनतम अंक लाना है जो की 54.75 अंक होता है 27691 लोग ऐसे थे जो न्यूनतम अंक नहीं ले अत्यंत पिछड़ा पुरुष में 34% मिनिमम क्वालिफिकेशन है जो 51 अंक होता है 2755 लोग हैं जो न्यूनतम अंक नहीं ला सकते अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महिला दिव्यांग में 32% न्यूनतम अंक लाना है तभी आपकी आपका मेरिट लिस्ट में नाम आएगा जो 48 अंक होता है 10597 लोग न्यूनतम अंक नहीं ला पाए इस प्रकार कुल 38990 अभ्यर्थी जो परीक्षा में अपील हुए थे उसमें से 2 लाख 3358 लोग न्यूनतम और आतंक नहीं ला पाए। जो लगभग 66% परसेंट है। 

हाईकोर्ट में अपील करनेवाले पप्पू कुमार सहित अधिकतर फेल

आयोग ने हाईकोर्ट में परीक्षा रद्द करने की मांग करनेवालों को लेकर बताया कि सिर्फ तीन लोग ही सफल हुए हैं। बाकि सभी परीक्षा में फेल हो गए हैं। इनमें पप्पू कुमार भी शामिल है, जिन्होंने सबसे पहले हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था।

रिपोर्ट - अभिजीत सिंह



Editor's Picks