Teacher Fall in Love: स्कूल में इश्क का क्राइम, मैडम बनी महबूबा, प्रिंसिपल के लिए गढ़ी बीमारी, मौत और बदनामी की ये साज़िश

Teacher Fall in Love: मोहब्बत जब एकतरफ़ा हो तो उसका रंग जल्दी बदल जाता है। प्रिंसिपल की नज़दीकियां जब स्कूल की ही दूसरी शिक्षिका से बढ़ीं, तो...

स्कूल में इश्क का क्राइम- फोटो : social Media

Teacher Fall in Love: एक नामी स्कूल इन दिनों पुलिस डायरी और मोहब्बत की क्राइम फाइल बन गया है। वजह 21 साल की एक युवा शिक्षिका, जिसने अपने ही प्रिंसिपल के इश्क़ में ऐसी हरकतें कीं कि सुनने वाला भी दंग रह जाए।मामला  दिल्ली के एक स्कूल का है।

कहानी शुरू होती है मासूमियत से। यह युवती प्रिंसिपल को अपना गुरु और मार्गदर्शक मानती थी। लेकिन धीरे-धीरे मोहब्बत का यह रिश्ता जुनून में बदल गया। प्रिंसिपल का ध्यान खींचने के लिए उसने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाए। कभी खुद को कैंसर पीड़ित बताया, कभी एडिट की हुई तस्वीरें डालकर बीमार मरीज की तरह पेश किया। यहां तक कि उसने अपनी मौत की अफवाह तक उड़ा दी ताकि प्रिंसिपल उसे याद करें और रो पड़ें।

लेकिन मोहब्बत जब एकतरफ़ा हो तो उसका रंग जल्दी बदल जाता है। प्रिंसिपल की नज़दीकियां जब स्कूल की ही दूसरी शिक्षिका से बढ़ीं, तो इस जुनूनी मैडम का इश्क़ गुस्से में तब्दील हो गया। अब उसने दूसरी शिक्षिका को ही निशाना बनाया। फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट्स बनाकर उसकी मॉर्फ की गई तस्वीरें पोस्ट कीं, बदनाम करने की कोशिश की और यहां तक कि छात्रों व सहकर्मियों तक झूठी बातें पहुँचाईं।

6 सितंबर को जब उस शिक्षिका ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखीं, तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस की साइबर टीम हरकत में आई। फर्जी आईडी, ईमेल और अकाउंट्स की तफ्तीश हुई और सारे सुराग सीधे आरोपी शिक्षिका तक पहुँच गए।

गिरफ्तारी के बाद भी आरोपी ने चालाकी दिखाने की कोशिश की। खुद को भी “पीड़िता” बताकर कहा कि उसके नाम से भी फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। लेकिन पुलिस की सख़्त पूछताछ के सामने उसकी दलीलें ढेर हो गईं। आखिरकार उसने कबूल किया कि प्रिंसिपल की तवज्जो और सहानुभूति पाने के लिए उसने ये पूरा खेल रचा था।

यह पूरा मामला बताता है कि इश्क़ अगर हद से गुजर जाए तो जुर्म बन जाता है। दिल्ली पुलिस अब इस सनसनीखेज केस की तफ्तीश आगे बढ़ा रही है, और स्कूल प्रशासन भी सकते में है। सवाल सिर्फ इतना है मोहब्बत के नाम पर कितनी दूर तक जा सकता है इंसान?