Bihar teacher News:स्कूल छोड़ कर चुनाव प्रचार करना पड़ा भारी! हेडमास्टर पर बड़े साहब ने गिरा दी गाज, पड़ गए भारी फेरा में....
Bihar Teacher News: चुनावी मौसम के बीच एक हेडमास्टर की राजनीतिक दीवानगी उसे सीधे निलंबन तक ले आई। ...
Bihar Teacher News: चुनावी मौसम के बीच एक हेडमास्टर की राजनीतिक दीवानगी उसे सीधे निलंबन तक ले आई। राजकीय मध्य विद्यालय कोबया, मोतीहारी हरसिद्धि के प्रधानाध्यापक बीरेंद्र महतो को स्कूल की जिम्मेदारी छोड़कर राजनीतिक दल के कार्यक्रम में ढोल-नगाड़े और जयकारों के बीच पाया गया। यही उत्साह जब वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर तैर गया, तो शिक्षा विभाग की नज़र पड़ते ही मामला तूल पकड़ गया।
वायरल वीडियो में हेडमास्टर की मौजूदगी और नारेबाज़ी साफ दिखाई दी। मामला गंभीर थासरकारी पद, चुनाव आचार संहिता और शिक्षा व्यवस्था तीनों की साख दांव पर थी। इसी आधार पर मोतीहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी ने बीडीओ हरसिद्धि की जांच रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए एचएम पर कार्रवाई ठोक दी और निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
डीईओ ने एचएम से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन न तो जवाब मिला और न ही कोई सफाई। इस चुप्पी ने संदेह को और पुख्ता कर दिया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं बीडीओ की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए यानि कि सरकारी ड्यूटी छोड़ कर राजनीतिक दल का प्रचार, वह भी खुलेआम और कैमरे के सामने।
इसके बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए बीरेंद्र महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीआरसी रामगढ़वा निर्धारित किया गया है, जहां उन्हें उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
इस निर्णय के बाद शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है। चर्चा यह कि यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है सरकारी पद पर रहकर राजनीतिक दल का प्रचार करना सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि सेवा शर्तों के खिलाफ अपराध है।
मोतीहारी में यह फैसला यह साफ कर रहा है कि इस चुनावी माहौल में सरकारी फरमानों से ज़रा सा भी कदम बाहर पड़ा, तो विभाग की तलवार तुरंत चल जाएगी।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार