Bihar teacher transfer: शिक्षक तबादलों की बाढ़, बिहार में 23 हज़ार से अधिक ट्रांसफर, ई-शिक्षा कोष पर आवेदन जारी
Bihar teacher transfer: बिहार के शिक्षा जगत में इन दिनों तबादले की बयार चल रही है। ..
Bihar teacher transfer: बिहार के शिक्षा जगत में इन दिनों तबादले की बयार चल रही है। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को 6,336 शिक्षकों का पारस्परिक तबादला (Mutual Transfer) किया है। इससे पहले दो चरणों में 17,242 शिक्षक अपनी पसंदीदा जगह पर पहुंच चुके थे। यानी तीन चरणों में कुल 23,578 शिक्षक अब एक-दूसरे की कुर्सी बदल चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के मुताबिक, यह प्रक्रिया अभी जारी है और पारस्परिक तबादले के विकल्प खुले हुए हैं। इसमें समान कोटि के शिक्षक—चाहे वे प्राथमिक हों, मध्य विद्यालय के या उच्च माध्यमिक—एक-दूसरे की जगह तैनात किए गए हैं।
शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन किया।
पारस्परिक स्थानांतरण के बाद नाम और नई पोस्टिंग की जानकारी पोर्टल पर दिखने लगी।
यह योजना 26 जून को शिक्षा विभाग द्वारा पत्र जारी करने के बाद शुरू हुई थी।
इस पहल से उन शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है, जो सालों से घर से दूर पढ़ा रहे थे। पारस्परिक तबादले के ज़रिए अब वे अपने जिले या घर के नज़दीक आ पाए हैं, जबकि जिनसे अदला-बदली हुई है, उन्हें भी अपनी मनचाही जगह पर पोस्टिंग मिली है।
शिक्षा विभाग का दावा है कि इस ई-पोर्टल आधारित पारदर्शी प्रक्रिया से न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता भी सुधरेगी, क्योंकि शिक्षक अपने पसंदीदा स्थान पर बेहतर तरीके से योगदान दे पाएंगे।