Bihar School News: मास्टर साहब बन गए हैवान, उठाई लाठी और शुरू हो गए दे दनादन, तीसरी क्लास के मासूम की हालत गंभीर
Bihar School News:एक मासूम बच्चे की छोटी-सी गलती को शिक्षक ने ऐसी सज़ा में बदल दिया कि नौ साल का नन्हा बबलू कुमार ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
Bihar School News:स्कूल से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मासूम बच्चे की छोटी-सी गलती को शिक्षक ने ऐसी सज़ा में बदल दिया कि नौ साल का नन्हा बबलू कुमार ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।सहरसा ज़िले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कचरा कंचनपुर हाई स्कूल की घटना है ।
मामला वर्ग 3 के छात्र बबलू कुमार का है, जिसे उसी स्कूल के शिक्षक आलोक सिंह ने बेरहमी से पीट दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, किसी मामूली गलती पर आलोक सिंह ने बच्चे पर लात-घूसे और डंडों की बारिश कर दी। दर्द और डर से कांपता बबलू स्कूल के मैदान में ही गिरकर बेहोश हो गया।
जब साथ पढ़ने वाले बच्चों ने शोर मचाया तो स्टाफ के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में अभिभावक को खबर दी गई। घायल बच्चे को तुरंत सौरबाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। इस वक़्त बबलू अस्पताल के बेड पर पड़ा ड्रिप के सहारे ज़िंदगी से जूझ रहा है।
इलाके में इस घटना से गुस्सा और ग़म दोनों है। अभिभावकों और ग्रामीणों का कहना है कि आज के दौर में कुछ शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों के बोझ और घरेलू तनाव में इतने दबे होते हैं कि मासूम बच्चों पर ग़ुस्सा उतारना आम बात हो गई है। लेकिन यह हरकत अब “शिक्षा” नहीं, “जुल्म” की हद पार कर चुकी है।
लोगों का कहना है कि जब स्कूल जैसे सुरक्षित ठिकाने में भी बच्चे सुरक्षित नहीं, तो फिर इंसाफ़ कौन देगा? प्रशासन से मांग की जा रही है कि आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि कोई और मासूम इस तरह की “सज़ा” का शिकार न बने।
उधर, आरोपी शिक्षक आलोक सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ़ बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद से वह फरार हैं।
यह घटना सिर्फ़ एक बच्चे पर हुई हिंसा नहीं, बल्कि उस शिक्षा व्यवस्था पर भी करारा तमाचा है जो अपने ही हाथों से अपने भविष्य को जख़्मी कर रही है।
दिवाकर की रिपोर्ट