Bihar Vidhansabha Chunav 2025: कटिहार में वाहन जांच के दौरान 5 लाख रुपये और 3 किलो चांदी बरामद, चुनावी सुरक्षा में बढ़ा चौकसी का दायरा

पुलिस ने एक वाहन जांच के दौरान कुल 5 लाख रुपए नकद और 3 किलो 120 ग्राम चांदी बरामद की है। यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत हुई।

वाहन जांच के दौरान 5 लाख रुपये और 3 किलो चांदी बरामद- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप स्थानीय पुलिस ने एक वाहन जांच के दौरान कुल 5 लाख रुपए नकद और 3 किलो 120 ग्राम चांदी बरामद की है। यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत हुई।

कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कटिहार सदर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर वाहन की तलाशी ली जा रही है।

एसडीपीओ ने बताया कि कल देर शाम रौतारा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस की टीम ने संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी लेने पर उसमें से नकद 5 लाख रुपये और 3 किलो 120 ग्राम चांदी बरामद हुई। बरामद नकद और धातु की सामग्री की प्रस्थान और स्वामित्व की जांच की जा रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के पास से यह नकदी बरामद हुई, वे पटना और कटिहार जिले से संबंधित बताए जा रहे हैं। फिलहाल स्थानीय पुलिस इस मामले की सघन जांच कर रही है और आवश्यक पूछताछ के बाद ही इस मामले के सभी पहलुओं का पता चल पाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि चुनाव के समय संपत्ति और नकदी ले जाने वाले संदिग्ध वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस गिरफ्तारी और बरामदगी से जिले में चुनावी सुरक्षा अभियान और चौकसी की व्यापकता स्पष्ट हो रही है। 

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह