Bihar News : नीतीश पहले इंजन थे अब डिब्बा हो गए... कांग्रेस में शामिल होते ही जदयू के पूर्व सांसद अली अनवर ने किया बड़ा हमला, विधानसभा चुनाव में करेंगे खेला

Ali Anwar joined Congress
Ali Anwar joined Congress- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका दिया है. पूर्व सांसद अली अनवर शुक्रवार को विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अली अनवर को पार्टी की सदस्यता दिलाई. जदयू के पूर्व सांसद रहे अली अनवर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए. 


कांग्रेस में आने के बाद अली अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार जब 2017 में एनडीए में शामिल हुए तब मैं बागी हो गया था. सात सालों में बीजेपी ने  भी मुझे शामिल करने की कोशिश की . लेकिन मैं अपने वसूल पर कायम रहा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ली है. 


नीतीश कुमार पर पूर्व सांसद अली अनवर ने  बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब हम साथ में थे तो उनके विधायकों की संख्या 200 तक थी लेकिन आज 43पर सिमट गई. पहले वह इंजन थे अब वह डब्बा बन गये हैं. उहोने भरोसा जताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और एनडीए की ओर बड़ी हार होगी. वहीं कांग्रेस ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भरोसा जताया और कहा कि बिहार में एक बड़ा बदलाव इस बार के विधानसभा चुनावों के बाद होगा. 


दरअसल, पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी, “माउंटेन मैन” दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी  28 जनवरी, 2025 को कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं में से थे. अली अनवर  अंसारी, जिन्होंने "पसमांदा मुस्लिम महाज" नामक संगठन की स्थापना की, जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता रहे हैं। वे अप्रैल 2006 से दिसंबर 2017 तक संसद के उच्च सदन के सदस्य रहे.


अल्पसंख्यक वोट बैंक पर पकड़ 

अली अनवर JDU से दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. 2017 में JDU के BJP के साथ दोबारा सरकार बनाने का अली अनवर ने विरोध जताया था. अली अनवर फिलहाल ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हैं. अब अली अनवर के जरिए कांग्रेस, अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है. 

Editor's Picks