Bihar Election 2025: सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे अमित शाह, कल नीतीश को सीएम बनाने पर नहीं दी थी सहमति
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सुबह सुबह सीएम आवास पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात की। 15 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई....पढ़िए आगे...
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने गृह मंत्री अमित शाह सीएम हाउस पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश और अमित शाह के बीच 15 मिनट तक मुलाकात हुई। बता दें कि बीते दिन अमित शाह तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आएं। देर रात अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को फटकार लगाया। साथ ही चुनावी प्रचार को लेकर कई रणनीति भी बनाया। वहीं आज सुबह सुबह अमित शाह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे हैं।
नीतीश से मिलने पहुंचे शाह
अमित शाह के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक में चुनावी अभियान और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक लगभग 15 मिनट चली। बैठक के बाद अमित शाह छपरा जिले की तरैया सीट के लिए रवाना हुए, जहां वे आगामी चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
अमित शाह के बयान से विवाद
दूसरी ओर बीते दिन अमित शाह द्वारा दिए गए बयान से बवाल मचा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने साफ तौर पर कहा है कि चुनाव के बाद सीएम नीतीश मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। अमित शाह ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू में कहा कि वर्तमान में NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है। नीतीश कुमार पर न सिर्फ BJP, बल्कि बिहार की जनता का भी पूरा भरोसा है। NDA की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह विधायक दल तय करेगा।
मुख्यमंत्री चेहरा पर फिर विवाद
एनडीए के तमाम घटक दलों ने दावा किया कि वो सीएम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और जीत के बाद सीएम नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे। जबकि विपक्ष का दावा है कि एनडीए के अगले सीएम नीतीश कुमार नहीं होंगे। वहीं अब अमित शाह के बयान कि जीत के बाद विधायक दल की बैठक में तय होगा कि सीएम कौन होगा। अब देखना होगा कि सीएम नीतीश अगले मुख्यमंत्री होते हैं या नहीं...?