Bihar Election 2025: पत्नी चंदा को विधानसभा चुनाव लड़ाने पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान, यहां से नामांकन
Bihar Election 2025: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने पत्नी के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। खेसारी लाल यादव ने कहा कि वो 4 दिनों से अपनी पत्नी को मना रहे हैं लेकिन वो राजी नहीं हो रही हैं...
Bihar Election 2025: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव 15 अक्टूबर को पटना पहुंचे और चुनाव लड़ने के संबंध में साफ बयान दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और भविष्य में भी कोशिश करेंगे कि चुनाव न लड़ें। खेसारी ने कहा कि 'मैं अपनी खुशी को चंदा के रूप में देखना चाहता हूँ।' उन्होंने बताया कि अगर किसी हाल में चुनाव लड़ना पड़ा भी तो पत्नी चंदा देवी को ही मैदान में उतारेंगे, लेकिन फिलहाल वह इसमें राजी नहीं हैं। खेसारी के अनुसार चंदा कह रही हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी।
पत्नी को मनाने के लिए कर रहा कोशिश
खेसारी ने कहा कि वे पत्नी को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चों की कम उम्र और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला अहम है। उन्होंने कहा कि जीत के बाद मुंबई जैसे बड़े शहरों में व्यस्त होकर रहने का मकसद नहीं है। उनका लक्ष्य लोगों की समस्याओं को दूर करना है। भोजपुरी सुपरस्टार ने यह भी कहा कि केवल स्टारडम के दम पर चुनाव जीतना पर्याप्त नहीं है; यदि प्रत्याशी लोगों के दर्द को समझकर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाएंगे तो कामयाबी का अर्थ नहीं निकलेगा।
पत्नी नहीं मानी तो करेंगे चुनाव प्रचार
उन्होंने दो शर्तें रखीं यदि चंदा एक बार सहमत हो जाएँ और यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे महीने में कम से कम 20 दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे, तभी वे उन्हें चुनाव लड़वाने पर सहमत होंगे। अन्यथा ऐसा नहीं होगा। खेसारी लाल यादव ने कहा कि "मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े, मैं पिछले 4 दिनों से उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा हूं। अगर वह मान जाती हैं तो हम नामांकन दाखिल करेंगे, नहीं तो मैं सिर्फ प्रचार करूंगा और भैया (तेजस्वी यादव) को जिताने की कोशिश करूंगा।"