Bihar vidhansabha chunav 2025: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, पत्नी ज्योति सिंह भी ठोकेंगी ताल

Bihar vidhansabha chunav 2025: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इसके पहले उनकी पत्नी ने भी ऐलान किया था कि वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

पवन सिंह
Pawan Singh will contest Bihar assembly elections - फोटो : social media

Bihar vidhansabha chunav 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद अब मैं विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा।" हालांकि, उन्होंने अभी यह साफ नहीं किया कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। जब उनसे बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा।"

बीजेपी से लड़ सकते हैं चुनाव?

पवन सिंह की इस ऐलान के बाद उनकी बीजेपी से नजदीकियों की चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि टिकट देने का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा, लेकिन यह भी जोड़ा कि राजनीति में कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है।

बीजेपी नेताओं से लगातार संपर्क में

सूत्रों की मानें तो पवन सिंह पिछले कुछ समय से बीजेपी नेताओं के करीब नजर आ रहे हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी नेताओं को लगातार जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, 2 फरवरी को उन्होंने बीजेपी नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को बधाई दी थी। इससे पहले, 1 फरवरी को उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और 8 जनवरी को बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। उनकी इन गतिविधियों को बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

पत्नी ज्योति सिंह भी लड़ेंगी चुनाव

दिलचस्प बात यह है कि पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि राजनीति में दोनों की भूमिका कैसी रहती है। गौरतलब हो कि, 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बीजेपी से अलग होकर काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। उस दौरान उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी उनके चुनाव प्रचार में सक्रिय थीं। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने एनडीए औऱ महागठबंधन के प्रत्याशियों को कांटे की टक्कर दी थी। 

Editor's Picks