बिहार STF को बड़ी सफलता ! पटना में दो कुख्यात वांछित गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश
बिहार एसटीएफ ने हत्या के प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित नशा के अवैध कारोबार में संलिप्त रहे दो कुख्यात वांछित को पटना से गिरफ्तार किया है.
 
                            Bihar STF : बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की विशेष टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुद्धा कॉलोनी थाना कांड संख्या 23/20, धारा 21(N)/21*(61)/25/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पहला है हर्ष उर्फ धनराज यादव, पिता रामजी प्रसाद, निवासी उत्तरी मंदिरी, थाना बुद्धा कॉलोनी, जिला पटना है। एसटीएफ की टीम ने उसे बिहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
वहीं दूसरा गिरफ्तार अपराधी रॉकी यादव उर्फ अंकित है, पिता ललित यादव, निवासी पुनाईचक, थाना शास्त्रीनगर, जिला पटना है। उसे टीम ने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से दबोचा गया है। बिहार एसटीएफ के अनुसार, हर्ष उर्फ धनराज यादव के विरुद्ध बुद्धा कॉलोनी थाना में हत्या के प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कुल छह गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को नशा कारोबार और संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
अनिल की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
                     
                     
                     
                    