Patna Road Accident:मोकामा बाईपास पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक में दूसरी ट्रक की टक्कर, एक की मौके पर मौत

मोकामा बाईपास पर भीषण हादसा हुआ है। दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।..

Patna Road Accident
मोकामा बाईपास पर भीषण हादसा- फोटो : reporter

Patna Road Accident: बिहार के पटना जिले के मोकामा में मंगलवार अलसुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। शिवनार फोर लाइन बाईपास पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ से मोकामा की ओर आ रहा एक ट्रक शिवनार के पास फोर लाइन पर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक दूसरी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि खड़ा ट्रक सीधे दूसरी लेन में पलट गया।इसी हादसे में उसके चालक की मौके पर मौत हो गई।

मृत चालक की पहचान जहानाबाद निवासी मुन्ना कुमार के रूप में की गई है।हादसे की सूचना मिलते ही मोकामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को मोकामा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।

पोस्टमार्टम के दौरान मृतक चालक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। अपनों को खोने का गम इतना गहरा था कि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे की वजह ट्रक चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

रिपोटर-विकाश कुमार