Bihar BJP Campaign Song: 'चमके बिहार, गमके बिहार, अमृतकाल में दमके बिहार', विधानसभा चुनाव से पहले BJP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, वीडियो में पीएम मोदी के साथ 5 बार दिखे सीएम नीतीश

Bihar BJP Campaign Song: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार बीजेपी ने अपना कैंपेन सॉन्ग जारी कर दिया है। इस सॉन्ग के जरिए बिहार सरकार के उपलब्धियों को गिनाई गई है। गाने के बोल है 'चमके बिहार, गमके बिहार, अमृतकाल में दमके बिहार...

Bihar BJP Campaign Song
Bihar BJP Campaign Song - फोटो : news4nation

Bihar BJP Campaign Song:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्शन मोड में है। पक्ष विपक्ष चुनाव की तैयारियों में जुटा है। इसी बीच बीजेपी ने अपना कैंपेन सॉन्ग जारी कर दिया है। इस सॉन्ग के माध्यम से एनडीए सरकार के अपलब्धियों को गिनाई गई है। सॉन्ग में सीएम नीतीश के साथ बीजेपी के तमाम नेता और एनडीए के नेताओं को शामिल किया है। सॉन्ग को बिहार भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया है।

बिहार बीजेपी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च 

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना कैंपेन सॉन्ग 'चमके बिहार, गमके बिहार, अमृतकाल में दमके बिहार' लॉन्च कर दिया है। 3 मिनट 43 सेकंड के इस वीडियो सॉन्ग में NDA सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को दिखाया गया है। केंद्र की योजनाओं को भी प्रमुखता से प्रचारित किया गया है। हालांकि, वीडियो में CM नीतीश कुमार को बेहद कम जगह दी गई है, जबकि ज्यादातर योजनाओं का श्रेय BJP खुद लेती नजर आ रही है।

प्रदेश प्रभारी ने किया वीडियो शेयर

BJP के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने इस वीडियो को अपने फेसबुक और एक्स पेज पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "अमृतकाल में बदल रहा है बिहार, फिर एक बार डबल इंजन सरकार।" इसके अलावा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन समेत BJP के कई नेताओं ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

मोदी के साथ पांच बार दिखे नीतीश

वीडियो में सीएम नीतीश कुमार को पांच बार पीएम मोदी के साथ दिखाया गया है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को प्रमुखता से दिखाया गया है।

केंद्र की योजनाओं को दी प्रमुखता

कैंपेन सॉन्ग में केंद्र सरकार की योजनाओं को बड़े स्तर पर प्रचारित किया गया है। वीडियो में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, गरीबों को आयुष्मान कार्ड, केंद्रीय आवास योजना, अंत्योदय योजना और जीविका योजना को दर्शाया गया है।




बिहार के विकास कार्यों को किया हाईलाइट

इसके अलावा, राज्य में हुए प्रमुख विकास कार्यों जैसे साइकिल योजना, पटना एम्स, पटना मेट्रो, बिहार म्यूजियम, नालंदा विश्वविद्यालय, मखाना की ब्रांडिंग, महात्मा गांधी सेतु, नल जल योजना और राजगीर इंटरनेशनल स्टेडियम को वीडियो में दिखाया गया है।

BJP ने दी विकास के दम पर जीत की चुनौती

कैंपेन सॉन्ग में BJP ने विकास कार्यों को प्रमुखता देकर एक बार फिर बिहार में डबल इंजन सरकार की वापसी का दावा किया है। पार्टी ने सॉन्ग के जरिए जनता को यह संदेश देने की कोशिश की है कि राज्य में NDA सरकार के रहते हुए ही विकास संभव है।

Editor's Picks