Bihar Road Accident : पटना में अनियंत्रित हाइवा ने साइकिल सवार बच्चे को रौंदा, मौके पर हुई मौत, लोगों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

Bihar Road Accident : पटना में अनियंत्रित हाइवा ने साइकिल सव

PATNA : जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला में एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने साइकिल सवार 13 वर्षीय सोनू राम को कुचल दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सोनू राम की पहचान स्थानीय निवासी धर्मेंद्र राम के पुत्र के रूप में हुई है.

हादसे के बाद मचा कोहराम

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रक को पकड़कर चालक की पिटाई कर दी और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को भी घेर लिया और नोकझोंक की. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया.

पुलिस का बयान

पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही बिहटा थाना की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक को हिरासत में लिया गया है. साथ ही ग्रामीणों द्वारा चालक से मारपीट और पुलिस पर हमला करने के मामले में भी अलग से एफआईआर दर्ज की जाएगी. एसपी ने कहा कि कानून सबके लिए समान है, किसी को भी हाथ में कानून नहीं लेना चाहिए. पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी.

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सोनू राम साइकिल से घर लौट रहा था. तभी श्रीरामपुर टोला के चाय दुकान के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बच्चा सड़क पर गिर गया और ट्रक के पहिए के नीचे आ गया. ग्रामीण आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

प्रशासन पर सवाल

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दशहरा जैसे भीड़भाड़ वाले त्योहार के दिन भी प्रशासन ने भारी वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगाई. जिसके कारण ट्रक खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे थे और यह दर्दनाक हादसा हुआ.

परिवार में मातम

हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है.

पटना से सुमित की रिपोर्ट