Bihar Budget Session 2025 : नीतीश-तेजस्वी होंगे आमने सामने, गवर्नर करेंगे बिहार विधानसभा के संयुक्त बैठक को संबोधित, आर्थिक सर्वेक्षण भी होगा पेश

Bihar Budget Session 2025 : आज से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरु होने वाला है। गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान आज विधानसभा के संयुक्त बैठक संबोधित करेंगे। आज वित्त मंत्री आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे।

Bihar Budget Session 2025
Bihar Budget Session 2025- फोटो : news4nation

Bihar Budget Session 2025 :  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार 3 मार्च को अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेस करेंगी। जिसके बाद अक्टूबर नवंबर में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले आज सदन में सीएम नीतीश औऱ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आमने सामने होंगे। विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है तो वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। बता दें कि महंगाई, रोजगार, प्रदेश में बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था, शिक्षकों का तबादला सहित कई ऐसे मुद्दें हैं जिसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगी। 

वित्त मंत्री पेश करेंगे आर्थिक सर्वेक्षण 

दरअसल, बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होगा और 28 मार्च तक चलेगा। जिसमें कुल 20 बैठकें होंगी। इस सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक होने की संभावना है। पहले दिन यानी आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे, इसके बाद वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेंगे। वहीं, हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल हुए 7 नए मंत्री पहली बार सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।

3 मार्च को पेश होगा बजट

सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट राशि तय कर उसे पारित कराएगी। इसके अलावा, कई राजकीय विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी और बजट से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी। चूंकि यह विधानसभा चुनाव से पहले का अंतिम बजट सत्र है, विपक्ष कानून-व्यवस्था, शिक्षक नियोजन-ट्रांसफर, नौकरी-रोजगार और अन्य जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

बजट सत्र के दौरान सुरक्षा के लिए 50 मजिस्ट्रेट, 50 पुलिस अधिकारी और 250 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। गुरुवार को विधानमंडल परिसर का निरीक्षण करने के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग दी। डीएम ने बताया कि पूरे परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी और आठ क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) भी तैनात रहेंगी। प्रवेश की अनुमति सिर्फ सुरक्षा पास की जांच के बाद दी जाएगी।

बजट सत्र का कार्यक्रम

28 फरवरी को सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा। 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश होगा, साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 4 मार्च को धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस और सरकार का जवाब।  5 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा।  6 मार्च को सामान्य चर्चा जारी रहेगी, सरकार जवाब देगी। साथ ही, वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जाएगी। 7 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अनुदान की मांगों पर बहस और मतदान। 10 मार्च को वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर बहस, सरकार का जवाब और विनियोग विधेयक पारित होगा। 11-13, 17-21, 24 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक से जुड़ी अनुदानों की मांगों पर बहस, मतदान और सरकार का उत्तर।  25, 27 मार्च  को राजकीय विधेयकों और अन्य सरकारी कार्यों पर चर्चा।  26, 28 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के कार्यों पर विचार-विमर्श।

Editor's Picks