Bihar vidhansabha chunav 2025 - जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल यादव और पत्नी पूर्णिमा दोनों लड़ेंगे चुनाव, बोले टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय देंगे चुनौती

Bihar vidhansabha chunav 2025 - जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव ने पार्टी के सामने नई मुश्किलें खड़ी कर दी है। उन्होंने चुनाव में न सिर्फ अपने लिए, बल्कि पत्नी के लिए टिकट की मांग की है। उन्होंने कहा कि टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय चुनाव में उतरेंगे

Bihar vidhansabha chunav 2025 - जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल यादव और पत्नी पूर्णिमा दोनों लड़ेंगे चुनाव, बोले टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय देंगे चुनौती
पार्टी समर्थकों के साथ कौशल यादव व पूर्णिमा यादव- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - बिहार के नवादा में जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक कौशल यादव ने बड़ा ऐलान किया है। प्रसाद बीघा में अति पिछड़ा समाज के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि इस बार वह और उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव दोनों चुनाव लड़ेंगे।

कौशल यादव ने कहा कि पार्टी से टिकट मिलने पर उसी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे। यादव ने याद दिलाया कि वह पहले भी निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं।

पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव ने भी गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी का समर्थन मिले या न मिले, वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगी। बैठक में बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोग मौजूद रहे।

कौशल यादव ने अपने विधायक काल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए काम जनता के सामने हैं। उन्होंने जनहित में काम करने और गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुलझाने का संकल्प दोहराया।  बता दें कि दोनों नेता प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। और चुनाव में उतारने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब राजनीति गलियारे में खलबली भी मच गई है। अगर दोनों नेता चुनाव के मैदान में करते हैं तो कई पार्टियों को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

Report - aman sinha

Editor's Picks