Bihar Politics: बिहार के युवाओं की चिंता करेंगे तेजस्वी, 'युवा चौपाल' में बताया महागठबंधन की सरकार बनी तो क्या क्या करेंगे ? एक महीने के अंदर देंगे ये सौगात
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया है कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो वो युवाओं के लिए क्या कुछ करेंगे। वहीं बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा पलटवार किया है।

Bihar Politics: बिहार के युवाओं की चिंता अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। तेजस्वी यादव युवाओं के हित के लिए तमाम काम करेंगे। ऐसे दावा तेजस्वी यादव ने बीते दिन राजद द्वारा आयोजित युवा चौपाल में किया है। इसके साथ ही आज उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के भी अपने वादों को दोहराया है। तेजस्वी ने बताया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वो युवाओं के लिए क्या क्या करेंगे। तेजस्वी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उनकी सरकार बनती है तो वो एक महीने के अंदर ही अपने वादों को पूरा करेंगे। वहीं तेजस्वी के इस दावे पर बीजेपी ने करारा प्रहार किया है। बीजेपी ने कहा है कि बिहार में कभी महागठबंधन की सरकार नहीं बनेगी।
सरकार की गलत नीति से बर्बाद हो रहा बिहार
दरअसल, तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट कर कहा कि, कल “युवा चौपाल” के दौरान हमने कहा कि, ”देश में नौकरियों और सेवाओं में रिटायरमेंट की उम्र जब 𝟔𝟎 वर्ष है तो फिर क्या देश के सबसे अधिक युवा आबादी वाले बिहार का मुख्यमंत्री 𝟕𝟓 साल का होना चाहिए?” बिहार के युवा अस्वस्थ सरकार के थके-हारे जनता द्वारा नकारे 𝟕𝟓 साल के मुख्यमंत्री को अब और नहीं ढोना चाहते। 𝐍𝐃𝐀 की अस्वस्थ सरकार के टायर्ड-रिटायर्ड नेता-अधिकारी का गठजोड़ बिहार के युवाओं का वर्तमान और भविष्य बर्बाद कर रहा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा 𝐎𝐯𝐞𝐫 𝐚𝐠𝐞 हो रहे है।
तेजस्वी का दावा सरकार बनी तो
तेजस्वी ने कहा कि, हमारी सरकार बनने पर वो राज्य में युवा आयोग का गठन करेंगे। बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करेंगे जिससे स्थानीय युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी। सरकारी नौकरी के फॉर्म शुल्क को माफ किया जाएगा। अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र तक आने-जाने का किराया सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। तेजस्वी ने इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने साफ किया है कि उनकी सरकार आने से युवाओं को क्या क्या सुविधा दी जाएगी।
युवा को नहीं चाहिए टायर्ड और रिटायर्ड सीएम
वीडियो में तेजस्वी कहते नजर आ रहे हैं कि बिहार के युवा को अब टायर्ड और रिटायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में 500 प्रखंड है जिसमें से 400 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज नहीं है। गांव के 83 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब जब सरकार ने अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाई है तब तब तेजस्वी को दर्द हुआ है। उन्होंने युवाओं से कहा कि अगर उन्हें नौकरी और रोजगार चाहिए तो उन्हें सत्ता पलटना होगा।
तेजस्वी की सरकार बनी तो देंगे ये सौगात
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी को किसी छात्र पर लाठी नहीं चलेगी। हमारी सरकार बनेगी तो एक महीने के अंदर कैबिनेट का फैसला लेकर युवा आयोग का गठन करेंगे। बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा फॉर्म देने की अवश्कता नहीं होगी। यहीं नहीं तेजस्वी ने ये भी कहा कि अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र तक आने जाने की सारी व्यवस्थाएं उनकी सरकार के द्वारा कराई जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का भविष्य जिस कलम से लिखा जाएगा इस कलम का नाम युवा है।
बीजेपी का पलटवार
वहीं तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी ने बड़ा पलटवार किया है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि, नौवीं फेल व्यक्ति जब पुराने और नए नीति की बात करते हैं तो हंसी आती है। तेजस्वी यादव को यादव रखाना चाहिए कि उनके पिता जी ने कितने रिटायर्ड अधिकारियों को अपने इर्द-गिर्द रखा था। युवा चौपाल में तेजस्वी ने क्या संदेश दिया है वो आएंगे तांडव मचाएंगे, जंगल राज लाएंगे। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव नोट कर लें कि बिहार में कभी ये दिन नहीं आएगा यानी उनकी सरकार कभी नहीं बनेगी।