Bihar Vidhansabha Chunav 2025: यात्रा से निकलेगी कुर्सी का रास्ता!विधानसभा चुनाव से पहले ही फिर बिहार दौरे पर निकलेंगे तेजस्वी, बजट से पहले नीतीश से की बड़ी मांग

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजने में भले हीं कुछ महीने शेष हों लेकिन इसको लेकर तमाम दलों ने कमर कस लिया है।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025
यात्रा से निकलेगी कुर्सी का रास्ता!- फोटो : Reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025:बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजने में भले हीं कुछ महीने शेष हों लेकिन इसको लेकर तमाम दलों ने कमर कस लिया है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 38 जिलों की यात्रा कर कई योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने 17 महीने के कार्यकाल के आधार पर चुनाव में तीन आकर्षक वादों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रेस  कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वह फिर बिहार की यात्रा करेंगे और बिहार में घूमेंगे।वहीं भारतीय जनता पार्टी पर तेजस्वी ने  बड़ा हमला करते हुए कहा कि  भाजपा आरक्षण खोर और आरक्षण चोर पार्टी है।

वहीं  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस  कॉन्फ्रेंस  कर कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्दा पेंशन को बढ़ाकर ₹400 से बढ़कर ₹1500 किया जाए। उन्होंने  महिलाओं के लिए ₹2500 रुपया प्रत्येक महीना की योजना लाने की मांग की है। चेजस्वी ने सरकार से मांग की कि गैस सिलेंडर का दाम ₹500 किया जाए। 

बजट से पहले तेजस्वी ने नीतीश से मांग की कि 94 लाख लोगों जो जातिगत गणना के अंतर्गत आए थे उनको दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी उसकी भी घोषणा बजट में शामिल करें। नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव ने मांग की कि प्रत्येक परिवार को सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा बजट में की जाए। 

  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा में लिए प्रचार कीजिए, स्वागत है और आप 300 दिन नहीं 365 दिन आप मखाना खाइए, सत्तू घोल के पीजिये और अगर पीने आता है तो लालू जी से सीख लीजिए।

बहरहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में इस बात को लेकर राजनीतिक चर्चा चल रही है कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में क्या 20 वर्षों के नीतीश कुमार के शासनकाल को युवा तेजस्वी यादव शिकस्त दे पाएंगे? राजनीतिक विशलेषकों के अनुसार बिहार में लड़ाई तो नीतीश वर्सेस तेजस्वी ही होना है और दोनों अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं।

रिपोर्ट- रंजन सिंह

Editor's Picks