Bihar Election 2025: आधी रात को बीजेपी ने जारी की तीसरी और फाइनल लिस्ट, 101 सीटों पर उतरे उम्मीदवार, जानिए किसको मिला टिकट किसका कटा ?

Bihar Election 2025: भाजपा ने अपने हिस्से के 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहले लिस्ट में 71, दूसरे लिस्ट में 12 और तीसरे लिस्ट में 18 उम्मीदवारों की घोषणा की गई। कई विधायकों का टिकट कटा है।

BJP release final list- फोटो : social media

Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने देर रात अपनी तीसरी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने पहले लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी फिर 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। जिसके बाद देर रात 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस तरह भाजपा ने सभी 101 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। दूसरी ओर जदयू ने अब तक केवल 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जानकारी अनुसार आज दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है। 

सहयोगियों भी बांट रहे सिंबल 

वहीं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपने 6 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के भी 6 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासावान भी सिंबल बांट रहे हैं। इस तरह एनडीए में अब विवाद थमता नजर आ रहा है और चुनावी तैयारी तेज हो गई है। भाजपा ने अपने तीसरे लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। 

बीजेपी की दूसरी लिस्ट....

बीजेपी की पहली लिस्ट...