Bihar vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरु, इस दिन पेश होगा बजट, सरकार को घेरने का विपक्ष का क्या है प्लान
Bihar vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरु हो रहा है। 3 मार्च को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे।

Bihar vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार 28 फरवरी से शुरू होने वाला है। यह सत्र लगभग एक महीने तक चलेगा। जिसमें कुल 20 बैठकें आयोजित की जाएंगी। पहले दिन यानी आज राज्य सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी, जिसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 3 मार्च को नीतीश सरकार का बजट पेश करेंगे। जिस पर चुनावी वर्ष के कारण सभी की नजरें टिकी रहेंगी।
आज से बजट सत्र शुरु
बिहार विधानमंडल का यह बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। आरजेडी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है, जबकि सत्ता पक्ष भी पूरी तरह तैयार है। विपक्ष सरकार को महंगाई, बिहार में बढ़ते अपराध, सहित कई मामलों में घेरने के लिए तैयार है। 3 मार्च को बजट पेश होने के बाद, 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसके बाद नीतीश सरकार अपना जवाब देगी।
28 मार्च तक चलेगा सत्र
बिहार विधानसभा का सत्र 28 मार्च तक चलेगा । वहीं 7 मार्च से विभिन्न विभागों के बजट प्रस्तुत किए जाएंगे, जो 21 मार्च तक जारी रहेंगे। इस दौरान 9 विभागों के बजट के साथ अन्य विभागों के बजट को गिलोटीन प्रक्रिया के तहत समेकित रूप से पेश किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष की अपील
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से सहयोग की अपील की है। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार बजट सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है और विपक्ष के उठाए सवालों का उचित जवाब दिया जाएगा। वहीं, विपक्ष के मुख्य सचेतक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जनहित के मुद्दे सदन में प्रमुखता से उठाए जाएंगे।