शिवहर या नवीनगर? चेतन आनंद की उम्मीदवारी पर सस्पेंस बरकरार, जदयू - भाजपा के इन नेताओं ने बढाई टेंशन

Chetan Anand- फोटो : news4nation

Chetan Anand : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का फ़ॉर्मूला तय हो चुका है, लेकिन उम्मीदवारों की सूची का इंतज़ार अब भी जारी है। इसी बीच, पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के पुत्र चेतन आनंद की उम्मीदवारी को लेकर राजनीतिक गलियारों में सस्पेंस बना हुआ है।


आनंद मोहन ने कुछ सप्ताह पहले सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि उनका बेटा जदयू के टिकट पर शिवहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा। दिलचस्प बात यह है कि शिवहर सीट जदयू के खाते में गई भी है, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह अटकलें तेज़ हैं कि चेतन आनंद को नवीनगर विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। दोनों ही सीटें जदयू के हिस्से में होने के बावजूद, पार्टी ने अभी तक इन क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। इससे स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।


पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन, जिन्हें 2020 में चेतन आनंद ने 36,000 से अधिक मतों से हराया था, इस बार फिर से टिकट की दौड़ में हैं। हालांकि, ताज़ा सर्वे रिपोर्ट्स में जनता के बीच उनके प्रति उत्साह की कमी देखी जा रही है, जिसके कारण उनके दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं।


उधर, भाजपा ने भी इस सीट पर दावा ठोंका है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर ‘राणा’ लगभग सभी सर्वेक्षणों में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच पहली पसंद के रूप में उभरे हैं। भाजपा के स्थानीय कैडर में यह चर्चा जोरों पर है कि यदि शिवहर सीट जदयू के पास ही रहती है, तो राणा की संभावनाएं खत्म हो सकती हैं।


राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि चेतन आनंद की उम्मीदवारी को लेकर बनी यह अनिश्चितता न केवल जदयू कार्यकर्ताओं को उलझन में डाल रही है, बल्कि एनडीए की अंदरूनी तालमेल पर भी सवाल खड़े कर रही है। अब सभी की निगाहें जदयू की आधिकारिक उम्मीदवार सूची पर टिकी हैं, जो अगले कुछ दिनों में जारी होने की संभावना है।

धीरेंद्र के रिपोर्ट