सीएम नीतीश ने सभी विधायकों को बुलाया पटना, जदयू विधायक दल की बैठक में लेंगे बड़ा फैसला

बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी विधायकों को बड़ा आदेश जारी किया है. सभी नव निर्वाचित विधायकों के साथ नीतीश बड़ा फैसला लेंगे.

Nitish Kumar- फोटो : news4nation

Nitish Kumar :  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद राज्य में नई सरकार गठन की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी विधायकों को आज शाम यानी रविवार शाम तक हर हाल में पटना पहुंचने का सख्त निर्देश दिया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार सोमवार को सीएम नीतीश अपने सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे। इसी दौरान जेडीयू विधायक दल की बैठक भी संभावित मानी जा रही है, जिसमें सरकार गठन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।


चुनाव परिणामों के अनुसार एनडीए ने इस बार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को 5 और रालोमा को 4 सीटें मिली हैं। कुल मिलाकर एनडीए आराम से बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए सरकार बनाने की स्थिति में है।


नए सरकार गठन को लेकर रणनीति  

नीतीश कुमार द्वारा विधायकों को तुरंत पटना बुलाने के निर्देश को राजनीतिक हलकों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में नए सरकार गठन को लेकर रणनीति तय होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री पद और मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर भी अहम चर्चा संभव है। इसमें नीतीश कुमार को अगले मुख्यमंत्री के रूप में जदयू में सहमति बन सकती है और विधायकों द्वारा उनके नाम को आगे किया जा सकता है।


 नेतृत्व को लेकर अंतिम मुहर 

सूत्र बताते हैं कि जदयू विधायक दल की बैठक में नेतृत्व को लेकर अंतिम मुहर लग सकती है। एनडीए सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे, सत्ता-साझेदारी और सरकार की प्राथमिकताओं पर भी मंथन होगा। नई सरकार के गठन को लेकर पूरे बिहार में राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ गया है और सभी की नजरें सोमवार की प्रस्तावित बैठक पर टिकी हैं, जहां से बड़े फैसलों का संकेत मिल सकता है। 


29 मंत्रियों में से 28 मंत्री जीते 

जारी परिणामों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के 29 मंत्रियों में से 28 मंत्री अपनी-अपनी सीटों पर विजयी हुए हैं, जबकि केवल मंत्री सुमित कुमार सिंह को शिकस्त मिली है। यह परिणाम न सिर्फ एनडीए सरकार के प्रति जनसमर्थन को दर्शाते हैं, बल्कि जेडीयू–भाजपा के संयुक्त प्रदर्शन को भी मजबूत बनाते हैं।

अभिजीत की रिपोर्ट