महिलाओं को राहुल गांधी की फोटो वाली सैनेटरी पैड बांटेगी कांग्रेस, 'PADMAN' बनकर जीतेंगे विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने राज्य की महिलाओं के बीच 5 लाख सैनेटरी पैड बांटने का निर्णय लिया है. सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ ‘माई बहिन मान योजना’ का प्रचार होगा.
Sanitary Pad: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है कांग्रेस का चुनाव प्रचार का तरीका भी इस बार सबसे अलग दिख रहा है. इसमें महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी कांग्रेस के चुनावी एजेंडे में शामिल हो गया है. इसलिए इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी पैडमैन की भूमिका में नजर आएंगे. कांग्रेस ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है जिसमें राज्य की करीब 5 लाख महिलाओं को सैनेटरी पैड बांटा जाएगा. इसमें जिस पैकेट में सैनेटरी पैड होगा उसके रेपर पर राहुल गांधी की तस्वीर होगी. यानी कांग्रेस द्वारा महिलाओं को राहुल गांधी की फोटो वाली सैनेटरी पैड के पैकेट दिए जायेंगे.
पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने शुक्रवार को इस योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत 5 लाख महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी पैड वितरित किए जाएंगे. सैनिटरी पैड के पैकेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर है. साथ ही कांग्रेस की माई बहिन मान योजना का भी प्रचार है जिसमें महिलाओं को 2500 रुपए महीना मिलेगा. सैनेटरी पैड के पैकेट पर इस योजना का पूरा विवरण है.
5 लाख महिलाओं मुफ्त सेनेटरी पैड
राजेश राम ने कहा कि ‘माई बहिन मान योजना’के तहत हम घर घर पहुंच रहे हैं. इसके लिये एक विशेष योजना बनाई गई है जिसमें जरूरतमंद महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सम्मान राशि देने की योजना की पूरी जानकारी से जुड़े सैनेटरी पैड के पैकेट करीब 5 लाख महिलाओं को दिए जाएंगे. कांग्रेस ने 5 लाख महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड बांटने का अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस की ओर से सेनेटरी पैड अभियान को और विस्तार देने की योजना है, जिसमें भविष्य में और अधिक महिलाओं को शामिल किया जा सकता है.
80 फीसदी को नहीं मिलता सेनेटरी पैड
कांग्रेस की मानें तो बिहार में 80% किशोरियों को सेनेटरी पैड नहीं मिलते. ऐसे में महिला कांग्रेस राहुल गांधी की तस्वीर के साथ नारी न्याय और ‘माई बहिन मान योजना’ के प्रचार को भी इस अभियान से बुलंद करेगी कांग्रेस की कोशिश ‘माई बहिन मान योजना’से अपनी पकड़ को महिलाओं के बीच मजबूत करना है. साथ ही सेनेटरी पैड को स्वास्थ्य और स्वच्छता से जोड़ते हुए इसकी महत्ता को पार्टी उजागर कर रही है.
रंजीत की रिपोर्ट