पूर्व नचनिया विधायक के बाद बड़बोले विधायक पर गिरी गाज, सीएम नीतीश ने फिर पांच बागी नेताओं को किया जदयू से बाहर
Patna - टिकट नहीं मिलने के बाद जदयू के विचारधारा के विरोध करनेवाले नेताओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार सख्त मूड में नजर आ रहे हैं। जहां बीते शनिवार को पार्टी के 11 सीनियर नेताओं को सीएम नीतीश ने जदयू से बाहर कर दिया था। वहीं आज फिर पांच नेताओं पर पार्टी की गाज गिरी है और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है। इनमें पूर्व मंत्री और दो पूर्व विधायक भी शामिल हैं।
गोपाल मंडल को निकाला
नीतीश कुमार ने जिन पांच नेताओं को पार्टी से निकाला है, उनमें पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, पूर्व विधायक गोपाल मंडल, पूर्व विधायक संजीव श्याम सिंह, महेश्वर यादव और उनके बेटे प्रभात के नाम शामिल हैं।
इनमें गोपाल मंडल के नाम पर सभी को हैरानी है, क्योंकि एक दिन पहले जारी लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं था। जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि गोपाल मंडल को नीतीश कुमार का समर्थन करने का आशीर्वाद मिला है और उनके लिए पार्टी विचारधारा में छूट दी गई है। अब गोपाल मंडल को लेकर उठ रहे सवालों के बाद आखिरकार नीतीश कुमार पार्टी को वरीयता दी और गोपाल मंडल को जदयू से बाहर कर दिया गया है।