लोकसभा चुनाव की तरह बिहार विधानसभा चुनाव में भी पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, आ गई तारीख
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता में वापसी के लिए एनडीए ने पूरी ताकत झौंद दी है। लगातार गठबंधन के बड़े नेताओं की जनसभा आयोजित की जा रही है। वहीं पीएम मोदी की भी बिहार में कई सभाएं होनी है। इन सबके बीच नई रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी पटना में रोड शो करने जा रहे हैं। इससे पहले पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने पटना में रोड शो किया था।
2 नवंबर को पटना में रोड शो
पीएम मोदी का आगामी 2 नवम्बर को पटना में उनका रोड शो होने जा रहा है। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को इसकी तैयारियों का जायजा लिया। प्रधान के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे।
इससे पहले 30 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर में भी उनकी चुनावी रैली प्रस्तावित है। 24 नवम्बर को उन्होंने जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती सस्तीपुर से मिशन बिहार का आगाज किया। बेगूसराय में भी उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।