Bihar news : बिहार में कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव ! नव नियुक्त प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने दिए बड़े संकेत, राजद की बढ़ेगी टेंशन

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस अपने सन्गठन को मजबूत करने में लगी है. इसी क्रम में अब नए प्रभारी बने कृष्णा अलावरू ने कांग्रेस के बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर भी बड़ा संकेत दिया है.

कृष्णा अल्लावरू
कृष्णा अल्लावरू- फोटो : news4nation

Bihar news : बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी बने कृष्णा अल्लावरू ने सोमवार को राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के अकेले चुनाव में उतरने पर बड़ा बयान दिया. पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं उनसे जब पूछा गया कि दिल्ली में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने की तरह ही उसी तर्ज पर बिहार में भी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी है तो उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा जारी है. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके आगे की रणनीति और फैसला लिया जाएगा. 


उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार में आज से लगातार बैठकें होंगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर संगठन की मजबूती और 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि फ़िलहाल कांग्रेस के सभी स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात होगी. उनसे पार्टी को सशक्त करने पर चर्चा होगी. 


उन्होंने कहा कि आज पटना महानगर के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें 2025 चुनाव और कांग्रेस की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा. कल से वे बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और कांग्रेस विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने और 2025 चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने और 2025 चुनाव की तैयारी को लेकर पूरे बिहार में बैठकें होंगी. 

पीएम मोदी पर तंज 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से कांग्रेस का कोई काम रुकने वाला नहीं है. गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर में सोमवार को पीएम मोदी की सभा होगी. 


कौन हैं कृष्णा अल्लावरू

कृष्णा अल्लावरू मूल रूप से कर्नाटक से हैं और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने 14 फरवरी 2025 शुक्रवार को कृष्णा अल्लावरू को बिहार कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की। AICC के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इस नियुक्ति की पुष्टि करते हुए आधिकारिक पत्र जारी किया। इसके साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रभारी मोहन प्रकाश के योगदान की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया


नरोत्तम की रिपोर्ट 

Editor's Picks