Bihar Election Date: बिहार चुनाव की उलटी गिनती शुरू, छठ के बाद पहले चरण का मतदान, नवंबर तक पूरी होगी सियासी जंग
नवंबर का महीना बिहार के लिए सिर्फ़ त्यौहारों का नहीं, बल्कि सियासी महापर्व का गवाह बनने जा रहा है।..
Bihar Election Date: बिहार की राजनीति में चुनावी सुगबुगाहट तेज़ हो चुकी है। अभी तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ नवंबर के पहले सप्ताह से विधानसभा चुनाव शुरू हो सकते हैं। चुनाव आयोग (EC) ने जो प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार किया है, उसमें तीन चरणों में मतदान की योजना बनाई गई है।
छठ पूजा के बाद शुरू होगा मतदान
जानकारी के अनुसार, चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है।छठ पूजा (28 अक्टूबर) के बाद पहला चरण और नवंबर के तीसरे सप्ताह तक चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, ऐसे में उससे पहले चुनाव कराना अनिवार्य है।
2020 की तर्ज़ पर 2025 का चुनाव
बता दें कि 2020 में भी तीन चरणों में चुनाव हुए थे —28 अक्टूबर, 3 नवंबर, 7 नवंबर और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए थे।
ईवीएम में बड़ा बदलाव
इस बार मतदाता पहली बार देखेंगे उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें।तस्वीर का तीन-चौथाई हिस्सा उम्मीदवार का चेहरा होगा।नाम और NOTA विकल्प 30 साइज बोल्ड फॉन्ट में छपे होंगे।बैलेट पेपर गुलाबी रंग के 70 GSM वाले विशेष कागज़ पर होगा। यह बदलाव हमनाम उम्मीदवारों की वजह से होने वाले कंफ्यूज़न को रोकने के लिए किया गया है।
मतदाता सूची और विवाद
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को होगा। तब तक सभी दावे-आपत्तियों का निपटारा कर दिया जाएगा। इसी बीच, कांग्रेस और चुनाव आयोग के बीच टकराव भी गहराया है।
कांग्रेस का आरोप
गरीबों, दलितों और प्रवासी वोटरों के नाम BJP दबाव में हटाए जा रहे हैं।राहुल गांधी ने इसी मुद्दे पर ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की है।कांग्रेस का दावा: 89 लाख शिकायतें आयोग को दी गईं।EC ने पलटवार करते हुए कहाहै कि शिकायतें उचित प्रारूप में नहीं हैं।
बिहार में चुनावी रणभूमि सज चुकी है। एक तरफ़ चुनाव आयोग नई तकनीक और पारदर्शिता का दावा कर रहा है, तो दूसरी तरफ़ विपक्ष वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर माहौल गरमा रहा है। नवंबर का महीना बिहार के लिए सिर्फ़ त्यौहारों का नहीं, बल्कि सियासी महापर्व का गवाह बनने जा रहा है।