Delhi Election Result 2025 - राजद को उनके ही पैटर्न से जमीन खाने में लगी है कांग्रेस, दिल्ली में जीत के बाद बिहार की हालत पर खूब बोले पीएम मोदी

Delhi Election Result 2025 - दिल्ली में जीत के बाद भाजपा का अगला बड़ा पड़ाव है बिहार है। जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। आज जब पीएम मोदी ने पार्टी को संबोधित किया तो जहां नीतीश की तारीफ की, वहीं इशारों में महागठबंधन मे टूट का संकेत भी दे दिया

Delhi Election Result 2025 - राजद को उनके ही पैटर्न से जमीन खाने में लगी है कांग्रेस, दिल्ली में जीत के बाद बिहार की हालत पर खूब बोले पीएम मोदी

NEW DELHI - दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने केजरीवाल के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जो अपनों का ही जमीन खोदने में लगी हुई है। उन्होंने सपा, बसपा, डीएमके और राजद समेत अन्य पार्टियों का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है और एक-एक करते हुए अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो भी एक बार कांग्रेस का हाथ थाम लेता है, उसका बंटाधार होना तय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में कांग्रेस जातिवाद का जहर फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में अपनी सहयोगी आरजेडी के पैटर्न पर चलते हुए उसकी ही जमीन खाने में लगी है। प्रधानमंत्री का सीधा इशारा राहुल गांधी का हालिया बिहार दौरा था। जहां उन्होंने सीधे जातीय गणना पर सवाल उठा दिए थे। इस दौरान उनकी राजद नेताओं से भी दूरी देखी गई।

सीएम नीतीश की तारीफ

एक तरफ पीएम मोदी कांग्रेस और केजरीवाल पर निशाना साध रहे थे। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मंच से बिहार के सीएम के काम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा बिहार की हालत कैसी थी, यह सभी ने देखा है। लेकिन यह बदलाव तब आया, जब प्रदेश की कमान नीतीश कुमार को मिली। यही काम अब दिल्ली में होने जा रहा है


Editor's Picks