Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: तेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव में BJP को मिली प्रचंड जीत पर किया कटाक्ष, बिहार को लेकर दे दी बड़ी सलाह
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है। बीजेपी ने दिल्ली में रिकॉर्ड बहुमत दर्ज की है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है। वहीं बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से जहां एनडीए नेताओं ने खुशी का लहर है तो वहीं विपक्षी नेता लगातार हमलावर हैं। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में एनडीए नेताओं का कहना है कि दिल्ली झांकी है बिहार अभी बाकी है। वहीं अब एनडीए के इस दावे पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला किया है।
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
रविवार की सुबह तेजस्वी दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया। साथ ही जीत का जश्न मना रहे एनडीए नेताओं को सलाह भी दिया। दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "जनता ही मालिक है और वही फैसला करती है। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। जनता जिसे चाहती है, उसे सत्ता में लाती है। निश्चित रूप से 27 साल बाद भाजपा की सरकार बन रही है। हमारी उम्मीद है कि वे अपने वादों को पूरा करेंगे और यह केवल जुमलेबाजी तक सीमित नहीं रहेगा।"
एनडीए को दी सलाह
वहीं भाजपा नेताओं के "दिल्ली झांकी है, बिहार अभी बाकी है" वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा, "यह बिहार है, यहां समझाना पड़ेगा।" मालूम हो कि तेजस्वी बिहार के राज्यपाल आरिफ मो. खान से मुलाकात के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। वहीं आज तेजस्वी वापस पटना आए हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट