Bihar Politics: धर्मेंद्र प्रधान और सम्राट चौधरी पहुंचे जीतनराम मांझी के आवास, हम को इन सीटों का दिया ऑफर !
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच जीतन राम मांझी से मिलने बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े पहुंचे हैं।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन को लेकर माथा पच्ची जारी है। इसी बीच आज बड़ी सियासी गतिविधि देखने को मिल रही है। केंद्रीय मंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े अचानक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास पहुंचे। जीतनराम मांझी धर्मेंद्र प्रधान और सम्राट चौधरी के बीच मुलाकात हो रही है।
मांझी को मनाने पहुंचे बीजेपी के दिग्गज
बता दें कि, सीट बंटवारे को लेकर सियासी गतिविधियां तेज है। माना जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा करने धर्मेंद्र प्रधान और सम्राट चौधरी जीतनराम मांझी के आवास पहुंचे हैं। सम्राट चौधरी और धर्मेंद्र प्रधान के साथ बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर मांझी को मनाने के लिए तीनों नेता पहुंचे थे। हांलाकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मांझी की नाराजगी अब भी बरकरार है।
मांझी से मिले बीजेपी के दिग्गज नेता
जीतनराम मांझी के आवास पर मुलाकात के बाद तीनों नेता वापस लौट गए। मीडियाकर्मी के सवाल से सभी बचते दिखे। वहीं जीतनराम मांझी से भी सवाल किया गया कि सीट बंटवारे को लेकर क्या चर्चा हुई तो उन्होंने भी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। माना जा रहा है कि मांझी की नाराजगी अब भी बनी हुई है। मांझी एनडीए से 15 से 20 सीट मांग रहे हैं वहीं एनडीए सूत्रों की मानें तो मांझी की पार्टी को 7 से 10 सीटों के बीच में सीट दी जा सकती है। चूकि 2020 में मांझी के पार्टी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था।ऐसे में इस बार भी एनडीए में मांझी की पार्टी को 7 या 10 सीट मिल सकती है।
मांग पर अड़े मांझी
दूसरी ओर जीतनराम मांझी एनडीए में 15 से 20 सीटों की मांग कर रहे हैं। मांझी का कहना है कि उनकी पार्टी को रजिस्टर्ड पार्टी बनाने के लिए कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ना आवश्यक है। मांझी अपनी मांग पर टिके हुए हैं। वहीं बीजेपी नेताओं की ओर से मांझी को मनाने की कवायद जारी है। कुछ ही दिनों में चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा जिसके प्रचार प्रसार का दौर शुरु हो जाएगा। नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर सियासी हलचल तेज है।
पटना से वंदना की रिपोर्ट