मोकामा और बाढ़ में चुनावी हलचल तेज, नामांकन की प्रक्रिया जारी, अनंत सिंह सहित इन नेताओं ने कटाया एनआर
Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसमें पटना जिले की बाढ़ और मोकामा में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. हालांकि पहले दिन किसी का नामांकन नहीं हुआ. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को भी दोपहर तक किसी का नामांकन नहीं हुआ.
बाढ़ और मोकामा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन कार्य सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगा. इसे लिए जगह जगह बैरिकेटिंग किया गया है। नामांकन की अंतिम तिथि 17अक्टूबर है । 100मीटर की परिधि पर 3 से अधिक वाहनों पर रोक रहेगी। नामांकन स्थल के बाहर निषेधाज्ञा लागू है। बाढ़ और मोकामा का नामांकन बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन होगा जबकि बख्तियारपुर का नामांकन पटना में होगा।
मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह 14 अक्टूबर को नामांकन करने वाले है. वहीं सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी भी 16 अक्टूबर को नामांकन कर सकती है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहेगी. ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। अभी तक मोकामा विधानसभा से नामांकन पर्चा/NR राहुल कुमार मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह ने ले लिया है।
वही बाढ़ विधानसभा से शत्रुघ्न वर्मा, निरंजन प्रसाद,अरविंद महतो उर्फ भगत मुखिया, रविकांत प्रसाद यादव, एवं महेश प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन पर्चा/NR प्राप्त कर लिए हैं।
रविशंकर कुमार की रिपोर्ट