Bihar Election Counting: चुनाव आयोग ने 147 सीटों का रुझान किया जारी, एनडीए आगे, महागठबंधन पीछे, जानिए कौन सी पार्टी किस सीट पर आगे..?
Bihar Election Counting: बिहार में पहले रुझान में एनडीए आगे चल रही है...
Bihar Election Counting: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों का मतगणना जारी है। पहले रुझान में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। पहले रुझान में एनडीए को 157 सीट पर आगे चल रही है। तो वहीं महागठबंधन 76 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा 69 सीटों पर आगे, जदयू- 68 सीटों पर,लोजपा(रा)- 14, रालोमा-2 तो हम- 4 सीटों पर आगे चल रही है। महागठबंधन 76 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें राजद 52 पर आगे चल रही है, कांग्रेस 17 पर आगे चल रही है, सीपीआई एमएल एल 5, सीपीआईएम-1, सीपीआई-1 सीट पर आगे चल रही है। जनसुराज-2, AIMIM -1, तो तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल एक सीट पर आगे चल रही है।
चुनाव आयोग का रुझान
चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर भी रुझान सामने आने लगे हैं। एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। जदयू 47 सीटों पर आगे चल रही। लोजपा(रा) 13 और हम 3 सीटों पर आगे चल रही। तो वहीं महागठबंधन 31 सीटों पर आगे चल रही है। राजद 23 और कांग्रेस 7 सीट, मुकेश सहनी की पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है। तो अन्य 5 सीटों पर आगे चल रही है।