Bihar Assembly Election 2025: गायघाट बना बिहार चुनाव का हॉट सीट, आज एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, ललन सिंह, नित्यानंद राय और केशव प्रसाद मौर्य दिखेंगे साथ

Bihar Assembly Election 2025: मुजफ्फरपुर का गायघाट विधानसभा क्षेत्र सुर्खियों में है। इस सीट पर आज एनडीए की ओर से शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है, जहाँ गठबंधन के कई बड़े नेता एक साथ मंच साझा करेंगे।

गायघाट बना बिहार चुनाव का हॉट सीट- फोटो : reporter

Bihar Assembly Election 2025:  दीपावली की रौनक ख़त्म होते ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सियासी तपिश बढ़ गई है। हर दल अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार चुका है, और अब चुनावी समर में मुजफ्फरपुर का गायघाट विधानसभा क्षेत्र सुर्खियों में है। इस सीट पर आज एनडीए की ओर से शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है, जहाँ गठबंधन के कई बड़े नेता एक साथ मंच साझा करेंगे।

आज गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बंद्रा प्रखंड के रतवारा गाँव स्थित श्यामा बुनियादी स्कूल मैदान में एनडीए की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। मंच पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। ये सभी नेता एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे और चुनावी माहौल को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश करेंगे।

गायघाट सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। जदयू ने इस सीट से कोमल सिंह, जो जदयू एमएलसी दिनेश सिंह की पुत्री और वैशाली की लोजपा सांसद बीना देवी की सुपुत्री हैं, को उम्मीदवार बनाया है। वहीं महा गठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने मौजूदा विधायक निरंजन राय पर दोबारा भरोसा जताया है। इस वजह से गायघाट विधानसभा क्षेत्र इस चुनाव में ‘हॉट सीट’ बन चुका है।

आज की जनसभा को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है। ग्रामीण इलाक़ों से लोगों का जुटान शुरू हो गया है और मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एनडीए के इन बड़े नेताओं की मौजूदगी गायघाट में सत्ता समीकरण को प्रभावित कर सकती है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या एनडीए की यह ताक़तवर रैली कोमल सिंह के पक्ष में माहौल बना पाती है या निरंजन राय अपनी पुरानी पकड़ बनाए रखते हैं।फिलहाल दोनों पक्षों ने पूरी ताक़त झोंक दी है  और गायघाट की सियासी जलेबी अब और भी पेचीदा होती जा रही है।आख़िरी फैसला 6 नवंबर को जनता के वोट से तय होगा, लेकिन मंच से लेकर मैदान तक, सबकी निगाहें आज की इस जनसभा पर टिकी हैं।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा