बिहार में सीएम चेहरे की पसंद पर बदला मूड, नीतीश- तेजस्वी के मुकाबले प्रशांत किशोर की बड़ी छलांग चिराग पिछड़े

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्य में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पसंद किये जाने वाले नेताओं में नीतीश कुमार और चिराग पासवान के मुकाबले प्रशांत किशोर ने बड़ी छलांग लगाई है.

Bihar on the choice of CM face- फोटो : news4nation

Bihar Assembly Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जनता के मूड में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अगस्त 2025 में आए C-Voter द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा चेहरों की सूची में बीते छह महीनों में तेजस्वी यादव की लोकप्रियता में लगातार गिरावट आई है, जबकि प्रशांत किशोर ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। 


फरवरी 2025 में जहां 41% लोग तेजस्वी यादव को सीएम के रूप में देखना चाहते थे, वहीं अगस्त आते-आते यह आंकड़ा घटकर 31% पर आ गया है। यानी छह महीनों में उनकी लोकप्रियता में 10% की गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी ओर, प्रशांत किशोर का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ा है। फरवरी में 15% समर्थन पाने वाले किशोर अगस्त तक 22% पर पहुंच चुके हैं, जो इस बात का संकेत है कि जनता उन्हें एक मजबूत विकल्प मान रही है।


नीतीश कुमार की स्थिति स्थिर बनी हुई थी, लेकिन अगस्त में उनका समर्थन भी 18% से घटकर 15% हो गया है। चिराग पासवान और सम्राट चौधरी जैसे चेहरे भी अब धीरे-धीरे चर्चाओं में आ रहे हैं, लेकिन अभी तक सीएम पद के लिए व्यापक समर्थन हासिल नहीं कर पाए हैं। चिराग को जहां 10 फीसदी लोग सीएम देखना चाहते हैं वहीं सम्राट भी 10 फीसदी के पसंद हैं. जून के आंकड़ों में चिराग 11 फीसदी के पसंद थे जबकि सम्राट 7 फीसदी की पसंद थे. 


विशेषज्ञ भी मानते हैं कि यह बदलाव बिहार की जनता की बदलती प्राथमिकताओं और विकास बनाम नेतृत्व के नए विमर्श का संकेत है। विपक्षी दलों को जहां अपनी रणनीति फिर से गढ़नी होगी, वहीं एनडीए और अन्य फ्रंट के लिए भी यह संकेत है कि मुकाबला आसान नहीं रहने वाला। साफ है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव चेहरे, छवि और जनविश्वास के इर्द-गिर्द घूमेगा। हालांकि राहत की बात है कि तेजस्वी अभी भी इस रेस में नम्बर एक पर हैं।