Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बड़हरा में बगावत का बिगुल, जदयू नेता विश्वनाथ सिंह ने भरा निर्दलीय पर्चा

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: भोजपुर जिले की बड़हरा विधानसभा सीट इस बार राजनीतिक हलचल का केंद्र बन गई है।

बड़हरा में बगावत का बिगुल- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: भोजपुर जिले की बड़हरा विधानसभा सीट इस बार राजनीतिक हलचल का केंद्र बन गई है। शुक्रवार को जदयू के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंह ने पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। यह कदम न केवल जदयू के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है, बल्कि बड़हरा के पारंपरिक समीकरणों में भी नई चुनौती खड़ी कर रहा है।

नामांकन के दौरान विश्वनाथ सिंह के साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे। गांधी चौक से आरा अनुमंडल कार्यालय तक नारेबाजी और पैदल मार्च के बीच उनका काफिला पहुंचा, जो एक तरह से बगावत का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है।

मीडिया से बातचीत में विश्वनाथ सिंह ने सीधे वर्तमान विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह पर हमला बोला। उन्होंने कहा आठ बार विधायक रहने के बावजूद बड़हरा में कोई उल्लेखनीय विकास कार्य नहीं हुआ। जनता अब बदलाव चाहती है।विश्वनाथ ने यह भी कहा कि “जो कभी भाजपा के विरोध में रहते थे, आज उसी पार्टी के टिकट पर हैं। यह विचारधारा का विरोधाभास है, और जनता इसे समझ चुकी है।

बड़हरा सीट पर इस बगावत ने जदयू की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विश्वनाथ सिंह संगठन में लंबे समय से सक्रिय और स्थानीय प्रभावशाली माने जाते हैं। उनका निर्दलीय उतरना एनडीए के वोट बैंक में सेंध डाल सकता है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय या बहुकोणीय होने की संभावना है।

राघवेंद्र प्रताप सिंह का राजनीतिक अनुभव भले ही गहरा हो, लेकिन विकास के सवाल पर उठ रही स्थानीय नाराज़गी विपक्ष को मौका दे रही है। दूसरी ओर, विश्वनाथ सिंह खुद को “विकास और जनसरोकार की राजनीति” का चेहरा बताकर जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश में हैं।

यह बगावत जदयू के लिए सिर्फ बड़हरा तक सीमित नहीं है; यह संकेत है कि टिकट वितरण और नेतृत्व के निर्णयों से असंतोष धीरे-धीरे ज़मीनी स्तर पर फूटने लगा है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार