Bihar Election 2025: सीएम नीतीश को फिर लगा बड़ा झटका, 30 साल पुराने साथी ने जदयू से दिया इस्तीफा, जानिए नाराजगी की वजह
Bihar Election 2025: सीएम नीतीश को एक बाद एक झटका लग रहा है। सीएम नीतीश का साथ एक और साथी ने छोड़ दिया है। पार्टी में भगदड़ की स्थिति पैदा होती दिख रही है, पढ़िए आगे...
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश को बड़ा झटका लगा है। जदयू के जिलाध्यक्ष के बाद अब प्रदेश सचिव बद्री भगत ने भी इस्तीफा दे दिया है। रोहतास में जदयू में घमासान देखने को मिल रहा है। चुनाव से पहले सीएम नीतीश की पार्टी में भगदड़ देखने को मिल रहा है। लगातार नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। ऐसे में नेताओं का पार्टी छोड़ना जदयू के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है।
सीएम नीतीश को लगा झटका
दरअसल, सासाराम से बड़ी खबर आ रही है। जहां रोहतास जिला जदयू में अंदरूनी कलह गहराती जा रही है। जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा के इस्तीफे के बाद अब पार्टी के प्रदेश सचिव बद्री भगत ने भी जदयू से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचकर इस्तीफा सौंपा।
टिकट ना मिलने से हैं नाराज
बद्री भगत ने आरोप लगाया कि उन्हें करगहर विधानसभा सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद वे कई महीनों से क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनसंपर्क कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर अपनी टीम और कमेटी का गठन भी कर लिया था, लेकिन अंतिम क्षणों में पार्टी ने उन्हें सिंबल नहीं दिया।
30 साल पुराने साथी ने छोड़ा साथ
नाराज़ बद्री भगत ने कहा कि वे पिछले 30 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जुड़े रहे हैं, लेकिन इस बार की उपेक्षा ने उन्हें गहरा आघात पहुंचाया है। उन्होंने साफ कहा कि अब उन्होंने जदयू छोड़ने का निर्णय ले लिया है और आगे की रणनीति पर जल्द निर्णय लेंगे। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, रोहतास जिले में जदयू के लगातार इस्तीफों से पार्टी संगठन पर असर पड़ सकता है।